55 लाख का है मामला…संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत से ईडी ने की पूछताछ   

मुंबई . ऑनलाइन टीम : शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत पीएमसी बैंक घोटाला मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पहुंचीं।  ईडी ने वर्षा राउत को पहला समन 24 नवंबर को हाजिर होने के लिए जारी किया था। उसके बाद 11 दिसंबर और फिर 29 दिसंबर को पेश होने की नोटिस दी गई थी, लेकिन वर्षा राउत ने अतिरिक्त समय की मांग करते हुए 5 जनवरी को पूछताछ के लिए आने की बात कही थी।

प्रवर्तन निदेशालय को जांच में पता चला है कि जो पैसे माधुरी राउत के अकाउंट से वर्षा राउत को दिए गए थे, वह फ्रेंडली लोन के तौर पर दिए गए थे। लेकिन खास बात यह है कि प्रवीण राउत ने अपनी पत्नी माधुरी राउत के अकाउंट में एक करोड़ 60 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे।  वर्षा राउत को यह पैसे दो किश्तों में मिले थे। पहली बार 50 लाख रुपये 23 दिसंबर 2010 को ट्रांसफर किए गए थे, जबकि पांच लाख रुपये 15 मार्च 2011 को भेजे गए थे। इन पैसों की मदद से दादर पूर्व में एक फ्लैट को खरीदा गया था।

सूत्रों के मुताबिक प्रवीण राउत ने घोटाले के इन पैसों का एक बड़ा हिस्सा कई नेताओं को भी दिया है। प्रवर्तन निदेशालय इन सभी राजनेताओं की भी जांच कर रही है।  प्रवीण गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टरों में से एक थे, जो एचडीआईएल की एक सहायक कंपनी है। प्रवीण राउत वाधवान ब्रदर्स, नेताओं और अधिकारियों के बीच में एक मीडिएटर के रूप में काम करते थे।

ईडी के मुताबिक प्रवीण राउत ने तकरीबन 95 करोड़ रुपये का घोटाला एचडीआईएल की मदद से किया है। प्रवीण ने गैर कानूनी तरीके से लोन के बहाने इन पैसों को साजिश के तहत गबन किया गया है, जिसमें कई लोग शामिल हैं। ईडी इसकी ही पूरी जानकारी हासिल करना चाहती है।

बता दें कि संजय राउत की कंपनी सिस्कोन प्राइवेट लिमिटेड में माधुरी राउत भी पार्टनर हैं।  जांच में पता चला था कि प्रवीण राउत की पत्नी के बैंक खाते से संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत के खाते में लेन-देन हुआ था। ईडी ने इसकी जांच की तो पाया कि यह लेन-देन 54 लाख रुपए का था। संजय राउत की पत्नी शक के घेरे में आ गईं। इसी लेन-देन की जानकारी के लिए ईडी के अधिकारियों ने वर्षा राउत को नोटिस जारी किया था।