पुणे में 24 घँटे में बढ़े कोरोना के 5313 नए मामले

पुणे। महामारी कोरोना के संक्रमण के प्रकोप से सर्वाधिक प्रभावित पुणे शहर में मंगलवार को 5313 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि आज दिनभर में 4473 मरीज कोरोना मुक्त होने से राहत मिली है। मगर मृतकों का आंकड़ा चिंता बढाने वाला है। आज दिनभर में 73 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, इसमें से 18 मरीज दूसरे शहर, तालुका, जिले के रहवासी हैं जिनका पुणे में इलाज चल रहा था।
पुणे मनपा के स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुणे में फिलहाल 54 हजार 61 कोरोना संक्रमितों का इलाज जारी है जिसमें से 1086 मरीजों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। पुणे में अब तक कुल तीन लाख 39 हजार 823 संक्रमित पाए गए हैं जिसमें से 5856 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अब तक दो लाख 79 हजार 906 मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं। आज दिन भर में कुल 21 हजार 166 लोगों की कोविड टेस्ट की गई है जबकि गुजरे 24 घँटे में 5313 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।