बोपखेल पुल के लिए 502 पेड़ों की दी जाएगी बलि

पिंपरी। सँवाददाता – रक्षा विभाग द्वारा बोपखेल गांव आने- जाने के लिए सीएमई (कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग) की सीमा से जाने वाली सड़क पर यातायात बन्द किये जाने के बाद गांववासियों को दिघी होकर लंबा चक्कर काटना पड़ रहा है। इससे निजात दिलाने के लिए मुला नदी पर बोपखेल से खड़की तक पुल का निर्माण किया जा रहा है। इस पुल के निर्माण में 502 पेड़ बाधा पैदा कर रहे हैं। पिंपरी चिंचवड़ मनपा प्रशासन ने इन पेड़ों को हटाने का फैसला किया है। हालांकि इन पेड़ों के बदले में ढाई हजार पेड़ लगाए जाएंगे। बहरहाल 502 पेड़ों को हटाने के लिए 62 लाख 97 हजार रुपए की लागत आएगी।
उच्च न्यायालय ने 13 मई 2015 को बोपखेल से दापोडी तक आने- जाने के लिए सीएमई की सीमा से जानेवाली सड़क की यातायात बन्द करने के आदेश दिए हैं। इसके लिए सुरक्षा का कारण बताया गया था। तब से बोपखेल गांववासी दिघी से लंबा चक्कर काटकर पुणे व पिंपरी चिंचवड़ आने के लिए मजबूर हैं। इससे गांववासियों खासकर कामकाजी लोगों और विद्यार्थियों को काफी असुविधा हो रही है। उन्हें इन दिक्कतों से निजात दिलाने के लिए मनपा द्वारा मुला नदी पर खडकी से जानेवाले एलफिस्टन रोड से टैंक रोड को पक्की रोड बनाने के लिहाज से सर्वेक्षण किया गया। इसके बाद 24 जून 2016 को मुला नदी पर पुल और इस पक्की सड़क के निर्माण के लिए रक्षा विभाग को एक प्रस्ताव पेश किया गया।
रक्षा विभाग ने कुछ शर्तों पर 16 हजार 122 वर्ग मीटर क्षेत्र पुल के निर्माण के लिए मनपा को हस्तांतरित करने की तैयारी दर्शाई। इस जमीन की कीमत की जमीन रक्षा विभाग को देना तय किया गया। इन शर्तों को मान्य करने के बाद रक्षा विभाग ने पुल के निर्माण हेतु मान्यता दी। इसके बाद रक्षा विभाग को येरवडा में राज्य सरकार की की चार हेक्टेयर 22 गुंठा जमीन में से 7367.3 वर्ग मीटर जमीन देने का फैसला किया गया है। जमीन के साथ ही इस सड़क व पुल के निर्माण से बाधित होने वाले रक्षा विभाग के गाले, सीमा दीवार, पेड़ आदि को भी शर्तों में शामिल किया गया है। इनकी पूर्तता के लिए सवा चार करोड़ रुपए के खर्च के विविध विकासकामों के लिए स्थायी समिति की सभा में मंजूरी दी गई।
रक्षा संपदा अधिकारी राजेंद्र पवार ने 13 जनवरी 2020 को एक पत्र के जरिये पुल के निर्माण में बाधक साबित 502 पेड़ों को हटाने के लिए 62 लाख 97 हजार रुपए रक्षा संपदा अधिकारी, पुणे मंडल के कार्यालय में बतौर पेड़ों की कीमत के जमा कराने की सूचना दी है। इसके साथ ही 502 पेड़ों के बदले में 2510 पेड़ों को रक्षा विभाग द्वारा बताई गई जगहों पर लगाने को लेकर भी सूचित किया गया है। उक्त राशि जमा कराने और 2510 पेड़ों के रोपण के लिए स्थायी समिति की मंजूरी मिलनी जरूरी है। मनपा के 2019-2020 वित्त वर्ष के बजट में बोपखेल गांव के लिए मुला नदी पर पुल बनाने के लिए पांच करोड़ रुपए आबंटित है। इस आबंटन में से 62 लाख 97 हजार रूपये रक्षा विभाग को दिए जायेंगे।