कॉलेज की मान्यता के लिए लिया गया 50 हजार, पुणे विश्वविद्यालय की बैठक में सनसनीखेज आरोप

पुणे : ऑनलाइन टीम – दो दिनों से शांति से चल रही है सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ के समापन समारोह अब आरोपों से घिर गई है। दरअसल नया कॉलेज शुरू करते समय इसकी मंजूरी के लिए कॉलेज प्रशासन से 50,000 रुपये लिए गए थे। अगर इस तरह के अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो आंदोलन की जाएगी। यह चेतावनी अधिसभा सदस्य अमित पाटील ने बैठक में दी।

अमित पाटील ने बैठक में यह आरोप लगाया। दरअसल कोई भी महाविद्यालय में मान्यता प्राप्त करने की एक प्रक्रिया होती है। जिसमें डाक्यूमेंट्स ऑफलाइन जमा करनी पड़ती है। इस दौरान 50 हजार रुपए लिए जाने की बात कही गयी है। इसे गंभीरता से लेते हुए कुलगुरू डाॅ. नितिन करमलकर ने कहा कि प्रक्रिया विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन की जाती है। लेकिन, अगर पैसे लेने की बात हुई है तो इसे लिखित रूप में शिकायत दर्ज करना चाहिए। विश्वविद्यालय इस मामले में पूछताछ करेगा और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगा।