मर्सिडीज की किश्तें बकाया रखकर 50 लाख की धोखाधड़ी

पिंपरी। मर्सिडीज बेंज कार की बिक्री करने के बाद उसकी किश्तों का भुगतान ब करते हुए मूल मालिक के साथ 50 लाख 65 हजार रुपये की धोखाधड़ी किये जाने मामला पिंपरी चिंचवड़ में सामने आया है।निगडी प्राधिकरण में 15 सितंबर 2018 से 18 अगस्त 2020 के बीच की गई इस धोखाधड़ी को लेकर रोहित शंकर कालभोर (27, निवासी प्राधिकरण निगडी, पुणे) ने शिकायत दर्ज कराई है। इसके अनुसार निगडी पुलिस ने बालू उर्फ बालासाहेब नाथू पारखी (निवासी ओझर्डे, मावल, पुणे) के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
निगड़ी पुलिस के मुताबिक, कालभोर की मर्सिडीज कार की 15 सितंबर 2018 को 62 लाख रुपए में बिक्री तय की गई। यह कार पारखी को दी गई थी लेकिन उसने 50 लाख 65 हजार 6 रुपये की किश्तें बकाया रखकर कालभोर के साथ धोखाधड़ी की। यह ध्यान में आने के बाद कालभोर ने निगड़ी पुलिस ने पारखी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बहरहाल इस बारे में पारखी ने आरोप लगाया कि, कालभोर विधानसभा के भूतपूर्व सभापति नाना पाटोले के रिश्तेदार हैं। पाटोले के दबाव में पुलिस ने गलत शिकायत दर्ज की है। मामला दर्ज होने से दो दिन पहले ही देहूरोड ट्रैफिक पुलिस ने पारखी के औझर्डे ट्रामा सेंटर में जाकर गैरकानूनी तरीके से कार को जब्त किया है।