पुणे में लगी भीषण आग, 5 लोगों की जलकर मौत

पुणे : समाचार ऑनलाइन – साड़ी दुकान में आग लगने से 5 मजदुर की जलकर मौत हो गई। यह आग देवाची उरुली स्थित राजयोग साड़ी सेंटर में तड़के लगी। दरअसल चोरी के डर से दुकान में बाहर से ताला लगा हुआ था। यह आग इतना भीषण था कि अंदर मौजूद पांच मजदुर की जलकर मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना बेहद दर्दनाक था। अंदर मौजूद मजदूरों की मौत दम घुटने से व जलकर हुई।

सासवड रोड पर स्थित देवाची उरले में राजयोग साड़ी सेंटर है। इस दुकान में 5 मजदुर रात को सोए थे। दुकान पर बाहर से ताला लगा हुआ था। तड़के 4:30 बजे के आसपास दुकान में अचानक शॉर्ट सर्कीट हुआ और देखते ही देखते पुरे दुकान में आग लग गई। दुकान पर बाहर से ताला लगे होने के कारण अंदर मौजूद मजदुर अंदर ही फंस गए। आग की जानकारी होते ही मजदूरों ने तुरंत मैनेजर को फ़ोन किया। तड़के 4:33 को अग्निशामक दल को आग लगने की जानकारी मिली। अग्निशामक की टीम फ़ौरन 5 गाड़ियां लेकर घटनास्थल पर पहुंची। तब तक आग ने भीषण रूप धारण कर लिया था। लगातार कोशिश के 1 घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया।

दुकान में मौजूद कपड़ों में आग लगने से आग पूरी तरह फ़ैल गई थी। इस वजह से दुकान में सो रहे मजदूरों की भी मौत हो गई। आग बुझाने के बाद अग्नीशामक दल के जवानों ने दुकान से 4 मृतदेह बाहर निकाले। वहीं एक मजदुर की हालत गंभीर बनी हुई थी। उन्हें फ़ौरन अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।