तड़ीपार गुंडे से 5 दोपहिया, 1 ऑटो रिक्शा बरामद

पिंपरी। सँवाददाता – तड़ीपार कार्रवाई का उल्लंघन कर पिंपरी चिंचवड़ शहर में दाखिल हुए एक शातिर बदमाश से पांच दोपहिया, एक ऑटो रिक्शा, महंगी घड़ी और नकदी आदि कुल दो लाख 60 हजार रुपए का माल बरामद किया गया। एमआयडीसी भोसरी पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में सूरज उर्फ सुरज्या चंद्रकांत कु-हाडे (21, निवासी बालाजीनगर झोपडपट्टी, भोसरी, पुणे) को गिरफ्तार किया गया है।
एमआईडीसी भोसरी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कुंटे ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस कर्मचारी विजय दौंडकर और नवनाथ पोटे को मुखबिर से पुलिस रिकॉर्ड पर दर्ज शातिर बदमाश के भोसरी इलाके में आने की खबर मिली थी। इसके अनुसार पुलिस निरीक्षक (क्राइम) सतीश नांदुरकर, उपनिरीक्षक रावसाहेब बांबले, कर्मचारी रविन्द्र तिटकारे, भोर, नवनाथ पोटे, विजय दौंडकर, करन विश्वासे, अनिल जोशी, अमोल निघोट के समावेश वाली टीम ने जाल बिछाकर सूरज को धरदबोचा।
पूछताछ में सूरज ने एमआईडीसी, फुलेनगर, शाहूनगर, पिंपरी से दोपहिये वाहन चुराने की बात स्वीकारी। उसके पास से पांच दोपहिये, एक ऑटो रिक्शा, एप्पल कंपनी को 5 डिजिट सेल्युलर घड़ी व नकदी आदि दो लाख 60 हजार रुपए के माल की बरामदगी हुई है। उसके पास से भोसरी एमआईडीसी पुलिस थाने में दर्ज छह और पिंपरी थाने में दर्ज दो आपराधिक मामले उजागर हुए हैं। उससे और मामले उजागर होने की संभावना जताई जा रही है। आरोपी सूरज के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 142 के तहत कार्रवाई भी की गई है।