पवना नदी ने खुले वातावरण में सांस ली : नदी से पांच ट्रक जलकुंभियां निकाली गईं

थेरगांव : : समाचार ऑनलाइन – रोटरी क्‍लब ऑफ वाल्हेकरवाड़ी द्वारा जलकुंभीमुक्‍त स्वच्छ व सुंदर पवनामाई पर्वफ का छठवां सप्ताह केजुबाई घाट थेरगांव में सम्पन्न हुआ। रविवार कोे नदी से पांच ट्रक जलकुंभियां निकाली गई। नदी से अब तक 1,475 ट्रक जलकुंभियां बाहर निकाली जा चुकी हैं। इस अभियान के दौरान शैलजा देशपांडे, प्रदीप वाल्हेकर, हर्षद तुलपुले, ओंकार गानू व मराठवाड़ा की नदियों को पुनर्जीवित करने वाले आनंद असोलकर, युवराज वाल्हेकर, सचिन कालभोर, गणेश बोरा, सुभाष वाल्हेकर, मारुति उत्तेकर, जगन्नाथ फडतरे व एस.पी. वायर्स के 15 कामगारों की टीम उपस्थित थी। इस मौके पर ओंकार गानू और हर्षद तुलपुले ने पवना नदी से पानी के नमूने लेकर लोगों को बताया कि हमने किस हद तक पानी को प्रदूषित कर दिया है।

शराबी कार ड्राइवर ने रिक्शे को मारी टक्‍कर

पिंपरी : कार ड्राइवर ने शराब के नशे में सिग्‍नल पर खड़ी रिक्शे को टक्‍कर मार दी।रिक्शा आगे खड़ी कार से जा टकराई।इस घटना में शराब के नशे में कार चला रहे कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। यह घटना रविवार की रात साढे नौ बजे पिंपरी के अहिल्याबाई होलकर चौक में घटी। इस मामले में अभिजीत अशोकराव महादर (उम्र 45 वर्ष, नि।करिश्मा ग्लोरी, मोरवाड़ी, पिंपरी) ने पिंपरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार पंकज गंगाधर वाघमारे (उम्र 36 वर्ष, नि।संत तुकाराम नगर, पिंपरी) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभिजीत के पास मारुति बलोनी कार है।वह रविवार की रात साढे नौ बजे पिंपरी के अहिल्याबाई होलकर चौक के सिग्‍नल पर रुका था।इसी दौरान उसके पीछे खड़ी रिक्शे को किसी कार ने टक्‍कर मार दी। जिससे रिक्शा उसकी कार से टकरा गई। रिक्शे के कार से टकराने पर अभिजीत कार से बाहर निकला। उसने देखा की रिक्शे के पीछे एक स्कार्पियो कार खड़ी है। वह समझ  गया कि कार ने रिक्शे को टक्‍कर मारी है जिससे रिक्शा उसकी कार से टकराई। कार चालक द्वारा शराब पीकर गाड़ी चलाने की बात का पता चलने पर उसके खिलाफ पिंपरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी। पिंपरी पुलिस मामले की जांच कर रही है।