महिला को पीटकर दिनदहाड़े पौने 5 लाख की लूट

लोनावला : समाचार ऑनलाइन – तलेगांव दाभाड़े के मेन मार्केट स्थित एक घर में दो लुटेरों ने वृद्ध महिला की पिटाई कर दिनदहाड़े नकद रकम व स्वर्णाभूषणों सहित 4 लाख 46 हजार रुपयों का माल लूट लिया। सोमवार की सुबह 11 बजे घटी इस घटना के बाद परिसर में खलबली मच गई।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला का नाम सुरैया अब्दुल तांबोली (उम्र 65 वर्ष, निवासी सोमवार पेठ, तलेगांव दाभाड़े, तहसील मावल) है। सुरैया का पूजा का सामान व पान बेचने का कारोबार करती हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि सोमवार को चौथे चरण के लिए मतदान था। उनका मतदान केंद्र तलेगांव दाभाड़े स्थित नगरपालिका के बालिका विद्यालय में है। धूप तेज होने से पहले वे वोटिंग के लिए जाने की तैयारी कर रही थीं। उसी समय दो अज्ञात लोग उनके घर में घुस गये। पहले सुरैया को लगा कि वे उन्हें मतदान के लिए ले जाने आये हैं, लेकिन वे उन्हें पीटते हुए जबर्दस्ती बेडरूम में ले गये और वहां स्कार्फ से उनका मुंह बांध दिया। इसके बाद रस्सी की सहायता से उनके हाथ-पैर बांधकर जान से मारने की धमकी दी। उनके हाथ में लोहे का रॉड था।

आरोपियों ने पहले उनके गले से 60 हजार रुपये मूल्य का मंगलसूत्र छीन लिया और बाद में उन्हें धमकाकर वहां रखी लोहे की पेटी की चाबी ले ली। उन्होंने उस पेटी से 1 लाख 66 हजार रुपये की नकद रकम, 80 हजार कीमत की 6 तोले की सोने की चूड़ियां, 7 तोले का 1 लाख 40 हजार रुपये मूल्य का राजमाता हार, झुमके आदि 15 तोले स्वर्णाभूषणों सहित लगभग 4 लाख 76 हजार रुपयों का माल लूट लिया और फरार हो गये। इस दौरान उन्होंने सुरैया की पीठ पर थप्पड़ व घूंसे भी मारे।

लुटेरों के भाग जाने के बाद सुरैया के मुंह से स्कार्फ हट गया, जिसके बाद उन्होंने शोर मचाया। उनकी आवाज सुनकर उनके घर के सामने दुकान में बैठे पूर्व नगरसेवक अरुण शाह अपने किशन नामक साथी के साथ वहां पहुंचे और उन्हें रस्सी से आजाद किया। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस उप-निरीक्षक के।एस। गवारी ने घटनास्थल पहुंचकर वहां का निरीक्षण किया।

सुरैया ने पुलिस को बताया कि दो लुटेरों में से एक की उम्र 25 से 30 के बीच की है। काले रंग का यह बदमाश मोटा व ऊंचा है तथा उसने नीले रंग की पैंट व मिल्ट्री कलर की टी-शर्ट पहनी थी। दूसरा लुटेरा 30 से 35 वर्ष की आयु का जान पड़ता था। उसने खाकी रंग की पैंट व हाफ शर्ट पहन रखा था। इस वारदात के बाद तलेगांव शहर व आसपास के परिसर में डर व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।