बाढ़ प्रभावितों के लिए 5 लाख का फंड मुख्यमंत्री को सौपा गया

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन –  बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए पिंपरी के भाजपा नगरसेवक संदीप वाघेरे ने मुख्यमंत्री सहायता निधि में पांच लाख रुपए का डिमांड ड्राफ्ट मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सौंपा है.  अगस्त महीने में राज्य में हुई जोरदार बारिश के कारण कोल्हापुर, सातारा, सांगली, कोंकण सहित अन्य जिलों में आई बाढ़ से हाहाकार मच गया. भारी बारिश के बाद आई बाढ़ से शहरी और ग्रामीण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया था. बाढ़ के कारण सबसे अधिक सांगली व कोल्हापुर जिले को नुकसान उठाना पड़ा है. इन जिलों के नागरिकों के लिए मुख्यमंत्री ने नागरिकों से मदद की अपील की थी. इसी अपील को ध्यान में रखते हुए नगरसेवक वाघेरे ने मुख्यमंत्री सहायत निधि में पांच लाख रुपए का डिमांड ड्राफ्ट दिया है.

इस संबंध में संदीप वाघेरे ने बताया कि  सांगली जिले के अंकली गांव के एक हजार नागरिकों को ब्लैंकेट और 12 नागरिकों को जैकेट वितरित किया है. स्कूली विद्यार्थियों में हर विद्यार्थी को 6 इस तरह से दस हजार कापियां व एक हजार विद्यार्थियों को कंपास दिए गए हैं. इसके अलावा पिंपरी गांव व परिसर के लोगों द्वारा शुरू किए गए एक हाथ मदद की कार्यक्रम के तहत 1200 बाढ़ प्रभावित परिवारों 10 दिनों तक चलने लायक दवाइयां, कपड़े, अनाज जैसे जीवनावश्यक वस्तुएं दी गई है.