हर दिन 5 जीबी डेटा, बीएसएनएल का खास प्लान 

नई दिल्ली, 1 फरवरी –दिसंबर 2019 में रिलायंस जिओ, एयरटेल और वोडाफोन-आईडिया ने अपने प्रीपेड प्लान में 40% की बढ़ोतरी की. जबकि सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने कीमत नहीं बढ़ाने के निर्णय लिया है.   बीएसएनएल  फ़िलहाल अपने ग्राहकों को पुरानी कीमत पर कई बेस्ट प्लान का ऑफर दे रहा है. इस प्लान में हर दिन 5 जीबी डेटा दिया जा रहा है.

हर दिन 5 जीबी डेटा 
अधिक डेटा का इस्तेमाल करने के लिए  बीएसएनएल  का यह प्लान बेस्ट विकल्प है. इस प्लान में हर दिन 5 जीबी डेटा दिया जा रहा है. 548 रुपए में 90 दिनों की वैधता मिल रही है. डेटा की सीमा समाप्त होने के बाद इंटरनेट स्पीड कम होकर 80kbps  रहता है।  लेकिन इस प्लान में कालिंग और SMS की सुविधा नहीं मिलेगी।
बगैर डेटा कैपिंग प्लान 
कंपनी की तरफ से यूजर्स के लिए बगैर कैपिंग वाला प्लान है. इस प्लान की कीमत 1098 रुपए है और इसकी वैधता 84 दिन है. इस प्लान में कुल 375 जीबी डेटा है. इस प्लान कली खासियत यह है कि इसमें इंटरनेट डेटा की सीमा नहीं है.  इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री  SMS की सुविधा मिलेगी।
3जीबी डेटा प्लान 
हर दिन  3जीबी डेटा प्लान  के लिए  बीएसएनएल  के 78 रुपए का प्लान है. 8 दिन की वैधता वाली इस प्लान में कॉलिंग के लिए हर दिन 250 मिनट मिलेगा। इसके साथ ही वीडियो कॉलिंग के लिए भी 250 मिनट मिलेगा। इस प्लान में इरोज नाउ एंटरटेनमेंट सर्विस का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।