पिंपरी के घमासान में पूर्व उपमहापौर समेत 5 गिरफ्तार

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन- विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान पिंपरी कैम्प में राष्ट्रवादी काँग्रेस और शिवसेना कार्यकर्ताओं के बीच बड़ा घमासान मचा। इसमें शिवसेना के गुट के दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। देर रात पिंपरी पुलिस ने दोनों गुटों द्वारा एक- दूसरे के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर परस्पर विरोधी मामले दर्ज किए हैं। इसके साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नगरसेवक व भूतपूर्व उपमहापौर डब्बू आसवानी और शिवसेना विधायक एड गौतम चाबुकस्वार के दामाद धर्मेंद्र उर्फ बबलू सोनकर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया जहां उन सभी को पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया गया।

बीते दिन मतदान के दौरान पिंपरी कैम्प में नगरसेवक आसवानी के घर के सामने यह वारदात हुई। फर्जी वोटिंग कराने के आरोप में शिवसेना के कार्यकर्ता वहां पहुंचे थे तब दोनों गुटों के बीच झड़प हुई। इसमें शिवसेना के विभाग प्रमुख अनिल पारचा, सोनकर के ड्राइवर अभिनव सिंह गंभीर रूप से घायल हुए। उनका चिंचवड़ के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें से अनिल की हालत नाजुक बताई जा रही है। पिंपरी पुलिस ने मौके से सोनकर की इनोवा गाड़ी बरामद की है इसमें दो पिस्तौल और 11 राउंड कारतूस बरामद हुए हैं। इस घटना के बाद देर रात दोनों गुटों के खिलाफ हत्या की कोशिश समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। दोनों गुटों ने एक -दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

बबलू सोनकर के ड्राइवर अभिनव सुरेंद्र कुमार सिंह (30, निवासी पिंपरी, पुणे) की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किए गए लोगों में भूतपूर्व उपमहापौर और राष्ट्रवादी कांग्रेस के मौजूदा नगरसेवक हिरानंद उर्फ डब्बू आसवानी (51, निवासी पिंपरी कैम्प, पुणे) प्रशांत बाबू मंदु (34, निवासी पिंपरी) शामिल हैं। वहीं आसवानी की शिकायत के आधार पर धर्मेंद्र उर्फ बबलू सोनकर (40, निवासी पिंपरी, पुणे), जीतू मंगतानी और लच्छू बुलाणी (55) को गिरफ्तार किया गया है। आज अदालत में पेश करने पर सभी को 27 सितंबर तक पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया गया। पिंपरी पुलिस फिलहाल दोनों गुटों के फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में जुटी है। बहरहाल इस पूरी वारदात से पूरे पिंपरी कैम्प परिसर में दहशत का माहौल व्याप्त है। कोई अनुचित घटना न हो इसके लिए पूरे इलाके में पुलिस का कड़ा बंदोबस्त तैनात किया गया है।