चिली में 5.0 तीव्रता का भूकंप : यूएसजीएस

सेंटियागो, 2 जनवरी (आईएएनएस)| चिली के कोकिंबो के 41 किलोमीटर दक्षिण दक्षिण-पश्चिम (एसएसडब्ल्यू) में बुधवार को 16.51.32 बजे (जीएमटी) 5.0 तीव्रता का भूकंप आया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इसका केंद्र शुरुआत में 30.2741 दक्षिणी अक्षांश और 71.564 पश्चिमी देशांतर पर 45.04 किलोमीटर की गहराई पर पाया गया।

सेंटियागो, 2 जनवरी (आईएएनएस)| चिली के कोकिंबो के 41 किलोमीटर दक्षिण दक्षिण-पश्चिम (एसएसडब्ल्यू) में बुधवार को 16.51.32 बजे (जीएमटी) 5.0 तीव्रता का भूकंप आया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इसका केंद्र शुरुआत में 30.2741 दक्षिणी अक्षांश और 71.564 पश्चिमी देशांतर पर 45.04 किलोमीटर की गहराई पर पाया गया।