ओबीसी के मसलों के लिए 45 संगठनों हुए एकजुट , प्रजा लोकशाही परिषद के बैनर तले राज्यव्यापी आंदोलन की तैयारी शुरू ,सीएए व एनसीआर के खिलाफ भी होगा आंदोलन

पिंपरी। सँवाददाता-ओबीसी समुदाय के वोटों से सत्ता हासिल करनेवाली भाजपा ने इस समुदाय को भूला दिया है। उनके मसलों को बगल देने के लिए सीएए, एनसीआर, एनपीआर जैसे कानूनों को लागू कर देश का ध्यान बंटाने की साजिश रची गई है। ओबीसी समुदाय के लंबित मसलों के लिए महाराष्ट्र भर में ओबीसी प्रवर्ग के अलग-अलग तबकों का नेतृत्व करनेवाले 45 संगठन एकजुट हो गए हैं। इन संगठनों को प्रजा लोकशाही परिषद के बैनर तले एकजुट कर राज्यव्यापी आंदोलन की तैयारी शुरू की गई है। मंगलवार को एक सँवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की गई। इस परिषद के माध्यम से राज्यभर में जिलाधिकारी व तहसील कार्यालयों के समक्ष आंदोलन किया जायेगा, यह जानकारी ओबीसी नेता कल्याण दले ने दी।
चिंचवड के एक सितारा होटल में ओबीसी समुदाय के विभिन्न मसलों एवं केंद्र सरकार के एनसीआर,सीएए व एनपीआर कानून के खिलाफ आंदोलन की दिशा तय करने महाराष्ट्र राज्यभर के संगठनों के नेताओं की बैठक हुई। इसमें ओबीसी प्रवर्ग की अलग- अलग जाति समुदायों का नेतृत्व करनेवाले 45 संगठनों ने हिस्सा लिया। इसी बैठक में प्रजा लोकशाही परिषद की स्थापना का फैसला किया गया। 7 मार्च को पुणे में ओबीसी समुदाय के विविध संगठन, साहित्यिक, विचारवंतों की बैठक बुलाई गई है, जिसमें राज्यव्यापी आंदोलन का कार्यक्रम व स्वरूप तय किया जाएगा। 13 मार्च को अहमदनगर में विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं की बैठक होगी। इसके बाद 7 अप्रैल को मुंबई के यशवंतराव चव्हाण सभागृह में प्रजा लोकशाही परिषद का पहला महाअधिवेशन आयोजित किया गया है।
दले ने भाजपा पर ओबीसी, घुमंतू समुदायों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि,  2011 की आर्थिक, सामाजिक जनगणना के अनुसार ओबीसी महामंडल के लिए केंद्रीय बजट का 27 फीसदी हिस्सा आरक्षित रखना चाहिए था। मगर रोहिणी रिपोर्ट की मियाद बार- बार बढ़ा दी गई जिससे बाराबलुतेदार अलुतेदार तथा घुमंतू जनजातियों के साथ अन्याय हुआ। ओबीसी समुदाय के तथाकथित नेताओं ने भी समुदाय के साथ विश्वासघात किया है। इस बैठक में गुरव समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप गुरव, मुस्लिम ओबीसी ऑर्गनायजेशन के अध्यक्ष शब्बीर अन्सारी, प्रजा लोकशाही पार्टी के अध्यक्ष दशरथ राऊत, फकिरा दल के अध्यक्ष सतीश कसबे, भारतीय मायनॉरिटीज सुरक्षा महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष संतोष खाडे, वंचित बहुजन आघाडी के सुरेश गायकवाड, गोर बंजारा संगठन के अध्यक्ष संदेश चव्हाण, कुंभार समाज के अध्यक्ष व भूतपूर्व नगरसेवक सतीश दरेकर, बारा बलुतेदार महासंघ के प्रदेश युवा अध्यक्ष विशाल जाधव आदि उपस्थित थे।