पिंपरी चिंचवड़ में कोरोना से लगातार दूसरे दिन 45 मौतें

मरनेवालों की संख्या 2249 तक पहुंचने से बढ़ी चिंता
पिंपरी। महामारी कोरोना ने चहुंओर हाहाकार मचाकर रखा हुआ है। पुणे से सटे पिंपरी चिंचवड़ शहर में इस बीमारी से गुजरे 24 घँटे में 45 मौतें हुई हैं। हालांकि इसमें शामिल 19 मरीज दूसरे शहर, जिला, तालुका से यहां इलाज के लिए आये थे। मगर एक दिन में कोरोना से हुई मौतों का यह आंकड़ा अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा माना जा रहा है। मंगलवार को भी शहर में 41 मौतें दर्ज हुई थी। पिंपरी चिंचवड़ शहर में यह महामारी अब तक 2249 जिंदगियां निगल चुकी है। इसके अलावा दूसरे शहर, जिला, तालुका से इलाज के यहां आए 933 मरीज भी मौत का शिकार हो चुके हैं।
पिंपरी चिंचवड़ में अब तक 9 लाख 12 हजार 150 लोगों की कोविड टेस्ट की गई है। इसमें से एक लाख 73 हजार 319 लोगों की कोविड टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है जिसमें से एक लाख 48 हजार 628 संक्रमित कोरोना मुक्त होकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं। उनके अलावा 9763 ऐसे संक्रमित भी कोरोना मुक्त हुए हैं जोकि दूसरे शहर, जिला या तालुका के रहवासी थे और पिंपरी चिंचवड़ में अपना इलाज करवा रहे थे। मनपा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार, अब तक कुल 7 लाख 33 हजार 642 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है जबकि 5189 रिपोर्ट्स मिलनी बाकी है।
बुधवार को शहर में बीते 24 घँटे के भीतर नए 1517 मरीज मिले हैं। राहत की बात यह है कि आज कुल 3352 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट गए। कोरोना की चपेट में आकर पिंपरी चिंचवड़ के 26 और दूसरे शहर, जिला, तालुका के 19 मरीजों की मौत हुई है। फिलहाल पिंपरी चिंचवड़ शहर के अस्पतालों में कुल 6136 मरीजों का इलाज जारी है। जबकि 16 हजार 306 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। शहर में कुल 1273 गैर पिंपरी चिंचवड़वासी संक्रमितों का इलाज चल रहा है। वहीं पुणे और अन्यत्र के अस्पतालों में पिंपरी चिंचवड़ के 169 मरीजों का इलाज जारी है।