फर्जीवाड़ा के जरिये हड़पी 43आर जमीन

पिंपरी। संवाददाता : फर्जी कागजात तैयार कर 43 आर जमीन हड़पने को लेकर आलंदी पुलिस ने 12 आरोपियों के खिलाफ़ मामला दर्ज किया है। 18 जनवरी 2013 से 26 दिसंबर 2018 के बीच च-होली खुर्द में घटी इस घटना के बारे में पता चलते ही विलास तुकाराम भोसले (57, निवासी लोहगांव, पुणे) ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके अनुसार पुलिस ने सचिन प्रकाश माली (35, निवासी वाडा रोड, ता. खेड, पुणे), विलास शंकर भोसले (56), छबूबाई भोसले (67), जाईबाई महादू रोकडे (60), इंदुबाई सदाशिव कांबले (60), शशिकांत शंकर भोसले (48) औऱ अन्य छह लोगों के खिलाफ़ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
आलंदी पुलिस के मुताबिक, विलास भोसले की च-होली खुर्द में 43 आर जमीन है। आरोपियों ने आपस में मिलीभगत कर फर्जी कागजात तैयार कराए और उनकी जमीन सचिन माली के नाम करवा दी। इस बारे में जब विलास ने संबंधितों से जवाब मांगा तब आरोपियों ने रविवार को विलास और उसके परिवार को धमकाया। इसके बाद उन्होंने आरोपियों के खिलाफ आलंदी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके अनुसार पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। फिलहाल इस मामले की छानबीन जारी है।