पुणे शहर में 42 माइक्रो कंटेनमेंट जोन

पुणे: शहर में बढते कोरोना मरीज़ो की संख्या को देखते हुए मनपा प्रशासन की ओर से उपाय योजना किए गए हैं। शहर के जिन क्षेत्रो में मरीज़ो की संख्या ज्यादा है ऐसे 42 जगहों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। मनपा के 15 क्षेत्रीय कार्यालय में से 10 क्षेत्रीय कार्यालय इसके अंदर आते हैं। हर 15 दिन में 42 प्रतिबंधित क्षेत्रो की समीक्षा कर उसकी पुनर्रचना की जाएगी।

क्या है प्रतिबंधित

सोसायटी में प्रवेश बंद- माइक्रो कंटेनमेंट जोन की सोसायटियो में बाहर के लोगो को इंट्री नही मिलेगी। सोसाइटी के बाहर बेरीकेड लगाए जाएंगे। मरीज के घर के लोगो को बाहर निकलने पर पाबंदी होगी। सोसायटी मीटिंग कर लोगो को एकत्रित होने  पर रोक लगाई जाएगी।

कचरे का अलग निपटारा- इन सोसायटियो में जमा होने वाले कचरे का निपटारा अलग से किया जायेगा। जो संक्रमित नहीं होंगे उन्हे काम करने की अनुमति होगी। जिस घर में कोई भी संक्रमित नहीं होगा वो दैनिक कार्यो के लिए बाहर जा सकता है।

क्षेत्रीय कार्यालय के सूक्ष्म प्रतिबंधित क्षेत्र

वानवडी- 3

नगर रोड-3

सिंहगड रोड- 4

बिबवेवाडी- 5

हडपसर- 7

शिवाजी नगर- 4

धनकवडी-5

वारजे-कर्वेनगर- 4

कोंढवा-येवलेवाडी- 2

भवानी पेठ- 5