औरंगाबाद में 40 प्रतिशत कंस्ट्रक्शन गैर कानूनी

औरंगाबाद, 13 दिसंबर : समाचार ऑनलाइन – शहर की करीब 40 प्रतिशत कंस्ट्रक्शन गैर कानूनी हैं।इनमें 3 हजार 59 लोगों के नाम सामने आए हैं।यह जानकारी मनपा आयुक्त डॉ।निपुण विनायक ने जनरल बॉडी मीटिंग में दी.
पूर्व महापौर त्रयंबक तुपे ने गुंठेवारी का मुद्दा उठाया।इसके अलावा अन्य नगरसेवकों ने भी गुंठेवारी का मुद्दा उठाया।इस क्षेत्र में मनपा हर तरह की सुविधा देती है लेकिन उनसे टैक्स लेने की मांग नगरसेवकों ने की।पूर्व महापौर तुपे ने  पूछा कि मनपा आयुक्त खामोश क्यों है इस पर जवाब देते हुए मनपा आयुक्त ने कहा कि अतिक्रमण को लेकई काफी शिकायतें है।इसलिए नगर रचना व अतिक्रमण विभाग को मिला दिया गया है।

करीब 30 से 40 प्रतिशत कंस्ट्रक्शन गैर कानूनी है।उस वक्त उन पर कार्रवाई नहीं हुई इसके कारण गैर कानूनी कंस्ट्रक्शन की संख्या ब़ढ़ गई है।फिलहाल गैर कानूनी कंस्ट्रक्शन की सूची तैयार करने का काम जारी है।3 हजार 59 लोगों की सूची तैयार की गई है।

नयी पॉलिसी के मुताबिक 31 दिसंबर 2015 के पहले कंस्ट्रक्शन को नियमित किया जाएगा।