4 वर्षीय बच्चे ने क्षण भर में त्यागा प्राण

अंबरनाथ : इनसान को मौत कब और कहाँ आ जाए कोई बता नहीं सकता है। ऐसे ही एक दुखद घटना अंबरनाथ में हुई है। अंबरनाथ में 4 वर्ष का बच्चा अपने दोस्तो के साथ खेल रहा था तभी जेसीबी चालक द्वारा रखे गए ग्रीड यानी कि रेती का ढेर बच्चे के ऊपर गिर गया। इसके नीचे दब कर बच्चे की मौत हो गई। सलाउद्दीन शेख मृत बच्चे का नाम है।

मिली जानकारी के अनुसार बुवापाडा अरिसर में क्रशर मशीन क्षेत्र में काम शुरू है और जेसीबी चालक ने ग्रीड का ढेर वहाँ पर डाला था। उसी समय सलाउदद्दीन शेख अपने दोस्तो के साथ वहाँ खेल रहा था। ढेर इतना बड़ा था कि उस ढेर से बाहर निकलना सलाउद्दीन से नहीं हो पाया। इसलिए दम घुटने के कारण उसकी मौत हो गई।  यह उसके दोस्तो ने देखा लेकिन डर के करण किसी को नहीं बताया। अगर समय पर पता चलता तो सलाउद्दीन की जान बच सकती थी।

बच्चे की मौत के बाद स्थानीय लोगो द्वारा सवाल उठाए जा रहे हैं कि जेसीबी चालक ने ग्रीड यानी कि रेती डालते समय ध्यान क्यो नहीं दिया। चालक ने अगर थोड़ा ध्यान दिया होता तो जान बच सकती थी। कहा जा रहा है कि जेसीबी चालक की लापरवाही और क्रशर मशीन क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से दीवार ना बनाए जाने के कारण यह घटना हुई है। इसलिए क्रशर मशीन मालिक पर मामला दर्ज करने की मांग की गई है।

सलाउद्दीन शनिवार शाम से गायब था। उसे ढूंढा गया लेकिन वो मिला ही नहीं फिर अंबरनाथ पुलिस थाने में अपहरण का मामला दर्ज किया गया। सुबह उसे ढूंढने के दौरान जब रेती का ढेर हटाया गया तो वहाँ बच्चा मिला। उसकी डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण समझ आएगा।

वही सलाउद्दीन के रिश्तेदारो ने क्रशर मशीन के मालिक से बच्चे के परिवार को मदद देने की मांग की है। क्रशर मशीन के प्रोजेक्ट वाली जगह वन विभाग की है। विभाग से मंजूरी लेकर ही यहाँ प्रोजेक्ट शुरू किया गया था। कोई अंदर न आए इसके लिए सुरक्षा दीवार भी खड़ी की गई थी। हालांकि यहाँ के लोगो ने यह दीवार गिरा दी। यह दावा क्रशर मशीन मालिक विपुल सावला ने की है।