चंद घँटों में अभिभावकों की गोद में लौटी 4 साल की मासूम

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – घर के बाहर खेलते- खेलते राह भटकी एक चार साल की मासूम बच्ची घर से तीन किलोमीटर दूर चली आयी। हालांकि पिंपरी चिंचवड़ की वाकड़ पुलिस की सतर्कता और जगह- जगह लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की सहायता से यह गुमशुदा बच्ची चंद घंटों में ही अपने माता- पिता की गोद में वापस लौट गई। संतोषी विजय साहू (निवासी थेरगाँव, पुणे) ऐसा बच्ची का नाम है।
वाकड़ पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सतीश माने के अनुसार, थेरगांव निवासी विजय साहू की चार साल की बेटी संतोषी शुक्रवार की दोपहर घर के बाहर खेल रही थी। खेलते- खेलते वह सड़क पर आ गई और अपनी ही धुन में पैदल चलती गई। काफी देर तक घर न लौटने से उसकी तलाश शुरू की गई जब कहीं नहीं मिली तो वाकड़ पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।
पुलिस ने तुरंत संतोषी की फ़ोटो और विवरण संबंधित यंत्रणा से प्रसारित की, खुद पुलिस टीम भी रवाना हुई। साहू जहां रहते हैं उस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। एक फुटेज में संतोषी पैदल चलती नजर आयी। फिर उसी आधार पर आगे लगे सीसीटीवी जांचे गए। तब तक वह कालेवाडी के तापकिर चौक तक पहुंच गई और उसे अकेला देखकर वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी ने उससे पूछताछ की। उसने तुरंत वाकड़ पुलिस को इसकी इत्तला दी। तब तक सीसीटीवी के आधार पर तलाश में जुटी पुलिस टीम भी पहुंच गई और संतोषी को हासिल कर उसके अभिभावकों के हवाले कर दिया।