आगाखान पैलेस के अंदरुनी हिस्सों के नवीनीकरण पर 4 करोड़ खर्च होगा

पुणे : समाचार ऑनलाईन – आगाखान पैलेस की पुरानी बिल्डिंग के अंदरुनी हिस्से का नवीनीकरण किया जाएगा। इसके लिए केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय ने दिल्ली स्थित भारतीय पुरातत्व विभाग के 4 करोड़ रुपए के फंड को मंजूरी दी है। नवीनीकरण के काम को विभाग से मंजूरी मिल गई है। जुलाई-अगस्त से काम की शुरूआत होगी।
भारतीय पुरातत्व विभाग की पुणे विभाग के संरक्षक सहायक गजानन मंडावरे ने बताया कि नवीनीकरण का कांसेप्ट महात्मा गांधी के जीवन चरित्र पर आधारित है।

आगाखान पैलेस तीन मंजिली बिल्डिंग है। इस बिल्डिंग के अंदरुनी हिस्सों के नवीनीकरण का डिजाइन गुजरात के वामा कम्युनिकेशन कंपनी ने तैयार किया है। गांधी स्मारक समिति के सहयोग से यह काम होगा। अंदरुनी भाग में 100 सीट की क्षमता वाला छोटा ऑडिटोरियम होगा। इसमें महात्मा गांधी के शिल्प, चरखा और महात्मा गांधी की जीवनशैली पर आधारित चित्र प्रदर्शनी होगी। आगाखान पैलेस 16 एकड़ में फैला है। फिलहाल यहां 3 से 4 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन और 10 से 15 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।