ओएलएक्स पर कार बेचने के बहाने लगाई 4 लाख की चपत

पिंपरी: समाचार ऑनलाइन – ओएलएक्स पर कार बेचने का झांसा देकर एक महिला को चार लाख रुपए की चपत लगाए जाने का मामला सामने आया है। पैसे लेकर कार न देकर महिला के साथ धोखाधड़ी की गई है। मई माह में एक से 11 तारीख के बीच यह वारदात हुई। इस बारे में स्नेहल प्रशांत वाले (32, निवासी चिंचवड, प्राधिकरण, पुणे) ने चिखली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस के मुताबिक, स्नेहल ने ओएलएक्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध एक कार (एमएच 12 / पीझेड 1210) देखी। उन्होंने संबंधित नँबर पर संपर्क किया। इसके बाद उन्हें तीन अलग अलग पेटीएम एकाउंट पर तीन लाख 96 हजार रुपए जमा कराए गए। पैसे लेने के बाद भी उन्हें कार नहीं दी। खुद को ठगा पाकर स्नेहल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके अनुसार मोबाईल क्रमांक 9001037849, 7438087214 और पेटीएम खाताधारक 917438087320, 9785517985, 919671853683 के खिलाफ मामला दर्ज किया है।