चिंचवड में 4 दिवसीय अग्रसेन जंयती महोत्सव का आयोजन

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन –  अग्रवाल समाज के कुलपिता, सत्य, अहिंसा और समाजवाद के प्रणेता महाराजा श्री अग्रसेन का जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में चिंचवड प्राधिकरण अग्रवाल समाज ट्रस्ट की ओर से अग्रसेन जंयती महोत्सव का आयोजन किया गया है। चिंचवड स्थित अग्रसेन भवन में 26 सितंबर से 4 अक्तूबर तक आयोजित इस महोत्सव में विविध सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ महिला व बच्चों के लिए प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है। इसके साथ ही कई रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
महोत्सव की जानकारी समाज के अध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल ने बताया कि, 29 सितंबर को शाम 4 बजे श्री अग्रसेन महाराज की भव्य शोभा यात्रा तुलजाभवानी मंदिर से चिंचवड के अग्रसेन भवन तक निकाली जाएगी। इसके बाद विश्‍व में भारत समृध्दशाली देश बने, देश का व्यापार और उद्योग फले-फुले एवं देश के हर हाथ को रोजगार मिले इस उद्देश से महालक्ष्मी की महाआरती का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संजीवकुमार सिंघल और मित्तल ग्रुप के नरेश मित्तल प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे्ं। उनके हाथों समाज के होनहार छात्रों को पुरस्कार दिया जाएगा। 4 अक्टूबर को माँ भगवती की भव्य चौकी में भजनगायक नरेश सैनी, रमेश ओबेरॉय, अंजली सागर और मुकेश गोयल द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। अग्रवाल समाज फेडरेशन के अध्यक्ष कृष्णकुमार गोयल प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। सभी कार्यक्रमों में बडी संख्या में उपस्थित रहकर समाज की एकता के साथ ही कार्यक्रम की शोभा बढाने का आह्वान अध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल ने किया है।