मामूली विवाद में पत्रकार के घर पर हमला करने के मामले में 4 गिरफ्तार

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – मामूली विवाद में एक पत्रकार के घर मे घुसकर उसके और उसके दो पुत्रों के साथ मारपीट करते हुए उसके घर पर पथराव किये जाने की वारदात पिंपरी चिंचवड के कालेवाडी में सामने आई है। मारपीट के दौरान पत्रकार पर चाकू हमला करने की भी कोशिश की गई हालांकि उसकी सतर्कता के चलते अनहोनी टल सकी। इस मामले में वाकड़ पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, फिलहाल उनके अन्य फरार साथियों की तलाश जारी है।
बुधवार की सुबह कालेवाडी स्थित ज्योतिबानगर की सहकार कालोनी में यह वारदात हुई। इसमें पत्रकार संतलाल रोशनलाल यादव (48, निवासी सहकार कालोनी, ज्योतिबा नगर, कालेवाडी, पुणे) ने वाकड़ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसके अनुसार पुलिस ने महेश नढ़े, किरण नढे, किरण नढ़े के पिता, नवनाथ नढे और उनके अन्य छह से सात साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अब तक इस मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है जबकि फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस के मुताबिक, 25 दिसंबर की सुबह पत्रकार यादव के पुत्र हर्षद (16) औऱ प्रतीक (18) यादव का भारतमाता चौक में आरोपियों के साथ मामूली बात पर विवाद हुआ। इस दौरान हाथापाई भी हुई, जिसके बाद आरोपियों ने यादव के घर में घुस गए और तीनों पिता- पुत्रों को घर से बाहर निकालकर डंडे से उनकी पिटाई की। इस दौरान यादव पर चाकू से हमला करने की कोशिश भी की गई हालांकि उन्होंने सतर्कता बरतते हुए आरोपियों को झटका दिया और घर मे घुसकर दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद आरोपियों ने उनके घर पर पथराव भी किया। मामले की जांच वाकड़ पुलिस कर रही है।