मधुमेह मुक्ति के लिए आयोजित थ्रीडी वॉकेथॉन को मिली भारी तवज्जो

पिंपरी :समाचार ऑनलाईन –  मधुमेह मुक्ति के प्रसार एवं निरोगी जीवन के लिए आयोजित थ्रीडी वॉकेथॉन को भारी तवज्जो मिली। रविवार की सुबह पिंपले सौदागर में शिवसेना के गुटनेता राहुल कलाटे द्वारा आयोजित इस पांच किमी की थ्रीडी वॉकेथॉन में सात हजार लोगों ने हिस्सा लिया। डॉ.दीक्षित डाएट उद्गाता सो. श्रीकांत जिसकर की 65वीं जयंती पर आयोजित इस वॉकेथॉन के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था।

इस वॉकेथॉन का उदघाटन पिंपरी चिंचवड़ मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर के हाथों किया गया। इस मौके पर पिंपरी चिंचवड़ ट्रैफिक विभाग की सहायक पुलिस आयुक्त नीलिमा जाधव, नगरसेवक अमित गावडे, डॉ. वेदा नलावडे, प्रा. दीपक येवले, आयोजक शिवसेना गटनेते राहुल कलाटे आदि उपस्थित थे।
इस वॉकेथॉन का रूट पिंपले सौदागर के कोकणे चौक- कल्पतरू चौक- कोकणे चौक ऐसा रहा।
डॉ. जगन्नाथ दीक्षित ने मधुमेह मुक्त और कोलेस्ट्रॉल मुक्त भारत के निर्माण हेतु डॉ. दीक्षित डाएट (थ्रीडी) संकल्पना चलाई है। इसके तहत मधुमेह मुक्ति के लिए जनजागृति की जा रही है। इस थ्रीडी वॉकेथॉन में इलाके के सात हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। सभी सहभागियों को टी शर्ट, कैप और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। साथ ही इसके आरंभ में डॉ दीक्षित डाएट की पूरी जानकारी और उसके सकारात्मक परिणाम एवं बदली हुई जीवनशैली से अवगत कराया गया।