मनपा अस्पतालों में जल्द उपलब्ध होंगे 380 वेंटिलेटर बेड

सीएसआर से मिलेंगे 90 वेंटिलेटर बेड; होम आइसोलेशन में रहे मरीजों के लिए कॉल सेंटर भी शुरू
पिंपरी। महामारी कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते अस्पतालों में बेड खासकर ऑक्सीजन और वेंटिलेटर बेड की कमी है। इसे ध्यान में लेकर पिंपरी चिंचवड़ मनपा प्रशासन ने महामारी के गंभीर और अति गंभीर मरीजों के लिए जरूरी वेंटिलेटर बेड की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है। वर्तमान में मनपा अस्पतालों एवं कोविड केयर सेंटर में 74 वेंटिलेटर बेड हैं, उसे बढ़ाकर 290 किया जा रहा है। इसके अलावा शहर की कंपनियों ने अपने सीएसआर फंड से 90 वेंटिलेटर बेड उपलब्ध कराने की तैयारी दर्शाई है। आने वाले 10 दिन में जंबो कोविड सेंटर, ऑटो क्लस्टर कोविड केयर सेंटर, वाईसीएम और मनपा के अन्य कोविड अस्पतालों में 380 वेंटिलेटर बेड उपलब्ध होंगे। इसके अलावा होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे 20 हजार मरीजों को टेलीमेडिसिन की सुविधा देने के लिए कॉल सेंटर शुरू किया गया है।
मनपा के प्रवक्ता शिरीष पोरेडी ने एक सँवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, पिंपरी नेहरूनगर स्थित जंबो कोविड अस्पताल में वेंटिलेटर बेड की संख्या 60 थी। इसमें 40 बेड की वृद्धि होगी और 100 बेड उपलब्ध होंगे। ऑटो क्लस्टर कोविड केयर सेंटर में वेंटिलेटर बेड की संख्या 14 थी जो अब 16 से बढ़ाकर 30 की जाएगी। मनपा के थेरगांव, जीजामाता, आकुर्डी और भोसरी अस्पतालों में 40- 40 कुल 160 वेंटिलेटर बेड होंगे।  उनका काम अपने अंतिम चरण में है। इसके अलावा, शहर की विभिन्न कंपनियां सीएसआर के तहत मनपा को 90 वेंटिलेटर बेड उपलब्ध कराएंगी। अगले 10 दिनों में 380 वेंटिलेटर बेड उपलब्ध होंगे। मनपा के शहर में 10 कोविड केयर सेंटर हैं। वहां हल्के लक्षणों वाले रोगियों का इलाज किया जाता है। इन 10 केंद्रों में 2,018 बेड हैं, जिसमें से 1,732 बेड पर मरीज भर्ती हैं, 186 बेड खाली हैं।
मनपा के अस्पताल में आज वेंटिलेटर बेड नहीं है जबकि एक निजी अस्पताल में चार बेड उपलब्ध हैं। घर पर इलाज करा रहे 20 हजार रोगियों ऑक्सीजन की जरूरत तक जाने की नौबत न आये, उन्हें उचित सलाह और  तत्काल चिकित्सा सहायता प्राप्त करने के उद्देश्य से कॉल सेंटर की सुविधा शुरू की गई है। उन्हें हर दिन फोन से संपर्क किया जाएगा। इससे मरीज की हालत खराब नहीं होगी। मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की मात्रा बढ़ाई जाएगी। सात्विक, पौष्टिक भोजन जैसे उबले अंडे, मूंगफली के लड्डू दिए जाएंगे। मनपा में रेमेडिसविर इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं, इसकी कोई कमी नहीं है। कल का पॉजिटिविटी रेेेट 24.26 प्रतिशत था जो इससे पहले 19.58 फीसदी था। कल तक डेेेथ रेेेट 1.73 प्रतिशत था, जो अब तक 1.28 प्रतिशत था।