कल गोवा में GST काउंसिल की 37वीं बैठक; क्या-क्या हो सकता है सस्ता… जानें

समाचार ऑनलाइन – देश के कई उत्पादनों पर गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) निर्धारण करने संबंधी कल (20 अगस्त) गोवा में GST काउन्सिल की मीटिंग होने जा रही है. इससे पहले 36 वीं GST काउन्सिल की बैठक दिल्ली में हुई थी, जिसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमतें कम की गई थी. अर्थात GST दर 12% घटाकर 5% और इलेक्ट्रिक व्हीकल के चार्जर पर भी GST दर 18% घटाकर 5% किया गया था. उसी तरह कई मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां अब आस लगाए बैठी हैं कि, पिछली बैठक की तरह इस बैठक में उन्हें भी कुछ राहत के मिल जाए.

गोवा में आयोजित हो रही GST काउन्सिल की यह 37वीं बैठक है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बैठक में प्राइवेट हेल्थकेयर सेक्टर को इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) पर फायदा देने संबंधी कोई निष्कर्ष निकल पाएगा.

ऑटोमोबाइल कंपनियों को राहत की आस; पिछले कुछ समय से हो रहा है मंदी का धंधा

इसके अलावा कुछ निश्चित सीमा में आने वाले ऑटोमोबाइल पर GST दर में राहत दी जा सकती है. क्योंकि देखा गया है कि पिछले 19 सालों में ऑटोमोबाइल सेक्टर में सबसे ज्यादा मंदी दर्ज की गई है. अधिक GST के कारण लोगों ने टू-व्हीलर हो या पैसेंजर गाड़ी आदि खरीदने से तौबा कर लिया है. इसलिए कुछ ऑटोमोबाइल कंपनियां वर्तमान 28% जीएसटी दर को कम करने की मांग कर रही है.

इन-इन क्षेत्रों के प्रतिनिधियों से मिलीं थी वित्त मंत्री

हाल ही में में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकिंग, गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियां, ऑटोमोबाइल, वित्तीय सेवाएं, फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स, इस्पात और रियल एस्टेट सहित कई अलग-अलग सेक्टर के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर उनकी समस्याएं सुनी थी. अब कल की बैठक में यह देखने वाली बात होगी कि वित्तमंत्री किस हद तक इनकी समस्याओं का निवारण कर सकेंगी.

पिछले महीने 1 लाख करोड़ से अधिक हुआ था GST कलेक्‍शन

मिली जानकारी के अनुसार पिछले माह जीएसटी कलेक्‍शन 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक हुआ था, जबकि जून में जीएसटी कलेक्‍शन 99,939 करोड़ रुपये हुआ था.