नगर रचना विभाग के निलंबित सहसंचालक हनुमंत नाझीरकर के भांजे के पास से 35 फर्जी एग्रीमेंट जब्त

पुणे: नगर रचना विभाग के निलंबित सह संचालक हनुमंत नझीरकर की आय से अधिक संपत्ति ममए में एंटी करप्शन ब्यूरो ने भांजे के पास से लगभग 35 फर्जी कागजात जब्त किए हैं। राहुल शिवाजी खोमणे (उम्र 31, नि. शिरवली, ता. बारामती) उसके भांजे का नाम है। कोर्ट ने अधिक जांच के लिए उसकी पुलिस कस्टडी 7 अप्रैल तक बढा दी है। राहुल खोमाणे हनुमंत नाझीरकर की सगी बहन का बेटा है। एसीबी ने अलंकार पुलिस थाने में नाझीरकर के साथ अन्य 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। राहुल को एसीबी ने 24 मार्च को गिरफ्तार किया था। उसकी पुलिस कस्टडी 1 अप्रैल को खत्म होने के कारण उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया था।

राहुल खोमाणे द्वारा तैयार किए गए फर्जी एग्रीमेंट में से 35 एग्रीमेंट एसीबी ने जब्त किए हैं। इसके अलावा 346 खेती रशीद जब्त किए गए हैं। राहुल खोमाणे के पर्सनल अकाउंट पर 87 लाख रुपये की लेनदेन हुई है। गीतांजली ब्रीडर्स कम्पनी में 23 लाख रुपये इन्वेस्ट किए हैं। यह इन्वेस्ट उसकी आय से बहुत ज्यादा है। ये पैसे उसने किससे लिए, इसकी जांच करनी है। राहुल के नाम पर और किस-किस बैंक से कर्ज लेकर नाझीरकर और उसके परिवार की हिस्सेदारी वाली कम्पनी में डायवर्ट किए गए हैं। इन सबकी जांच करनी है।

पुलिस कस्टडी में रखे गए मुख्य आरोपी हनुमंत नाझीरकर और राहुल खोमणे को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करनी है। इसलिए खोमणे की कस्टडी बढाने की मांग पुलिस निरीक्षक गिरीश सोनवणे ने सरकारी वकील विलास घोगरे के माध्यम से की। कोर्ट ने उसे मंजूरी देते हुए खोमणे को 7 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश दिया है। मुख्य आरोपी नाझीरकर की भी कस्टडी 7 अप्रैल तक है। एसीबी द्वारा किए गए जांच में यह सामने आया है कि नाझीरकर ने अपने पद का दुरुपयोग कर रिश्वतखोरी के माध्यम से 82 करोड़ रुपये जमा किए।