नाइजेरियन से 34 लाख की कोकीन बरामद

पुणे। सँवाददाता – पुणे पुलिस के नशीले पदार्थ व फिरौती विरोधी दस्ते की टीम ने एक नाइजेरियन नागरिक को गिरफ्तार कर उसके पास से के 34 लाख रुपए की कोकीन बरामद की है। शुक्रवार को पुणे-कात्रज सासवड बायपास रोड पर हांडेवाडी स्थित विद्या प्रबोधिनी नेशनल स्कूल की कमान के पास यह कार्रवाई की गई। इसमें वेलेंटाइन उर्फ जेम्स अमुचे ईझेजा (28 निवासी हांडेवाडी, हड़पसर, पुणे, मूल निवासी ईन्युगु, नायजेरिया) को गिरफ्तार किया गया है। नशीले पदार्थ व फिरौती विरोधी दस्ते के पुलिस उपनिरिक्षक हेमंत अशोक ढोले (34) ने उसके खिलाफ हडपसर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
नशीले पदार्थ व फिरौती विरोधी दस्ते को मुखबिर से पता चला था कि हांडेवाडी में विद्या प्रबोधिनी नेशनल स्कूल के सामने नशीले पदार्थ की डील होने वाली है। इसके अनुसार पुलिस टीम ने वहां जाल बिछाया औऱ वेलेंटाइन को हिरासत में लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 340 ग्राम 280 मिलीग्राम कोकीन पायी गई। बाजार में इस नशीले पदार्थ की कीमत 34 लाख दो हजार 800 रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास की कोकीन, दोपहिया, मोबाइल फोन और नकदी आदि कुल 35 लाख दो हजार 740 रुपए का माल जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ हडपसर पुलिस थाने में एनडीपीएस कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।