वोडाफोन आइडिया में 34 फीसदी गिरावट, एयरटेल, आरआईएल को फायदा

मुंबई, 17 जनवरी (आईएएनएस)| सुप्रीम कोर्ट द्वारा दूरसंचार कंपनियों के एजीआर (एडजेस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू) पुनर्विचार याचिकाओं को खारिज किए जाने के बाद शुक्रवार को वोडाफोन आइडिया में 34 फीसदी की गिरावट हुई, जबकि भारती एयरटेल के शेयरों में चार फीसदी और रियंलास इंडस्ट्रीज को करीब दो फीसदी फायदा हुआ। भारती इंफ्राटेल एनएससी में शीर्ष नुकसान उठाने वालों में रही। एजीआर फैसले के बाद इसके शेयर की कीमत करीब 10 फीसदी गिर गई।

जेएम फाइनेंशियल ने एक रिपोर्ट में कहा कि वह जल्द ही एक सरकारी हस्तक्षेप की उम्मीद करता है, जिससे यह सुनिश्चित हो कि वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) एनसीएलटी से अगले हफ्ते संपर्क नहीं करना पड़े।

सेंसेक्स सुबह 41,929.02 पर खुला और यह इससे पहले 41,932.56 पर बंद हुआ था। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 21.80 अंक बढ़कर 12,377.30 पर कारोबार कर रहा था।