30 घंटे से बिजली गुल, मोबाइल चार्ज करने के लिए स्टेशन पर लगी लाइन

पालघर | समाचार ऑनलाइन

मोबाइल आज हमारी जिंदगी का कितना अहम् हिस्सा बन गया है, ये बताने की ज़रूरत नहीं। एक दिन तो छोड़िये एक घंटे भी यदि मोबाइल बंद हो जाए तो हम बेचैन हो जाते हैं। कुछ ऐसी ही बेचैनी बुधवार को विरार रेलवे स्टेशन पर देखने को मिली। यहाँ अपना मोबाइल फ़ोन चार्ज करने के लिए लोगों की लाइन लगी हुई थी। दरअसल, लगातार हो रही बारिश के चलते मुंबई और उसके आसपास के हिस्सों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। विरार में पिछले 30 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। ऐसे में मोबाइल फ़ोन का बंद होना स्वाभाविक है, इसीलिए लोग अपना फ़ोन चार्ज करने के लिए रेलवे स्टेशन का रुख कर रहे हैं। बुधवार को यहां भीड़ उमड़ी हुई थी, स्टेशन पर चार्जिंग सॉकेट सीमित हैं। लिहाजा लोग अपनी बारी के इंतजार में लाइन लगाकर खड़े हुए थे।

पिछले चार दिनों से जारी मूसलाधार बारिश से वसई-विरार में बुरे हाल हैं। वसई के सब स्टेशन के कंट्रोल रूम में पानी जमा होने से बिजली आपूर्ति ठप है। मोबाइल चार्ज नहीं होने से लोगों का एक-दूसरे से संपर्क भी नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा दूरसंचार सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।