स्पाइसजेट के 3 मालवाहक विमान वापस सेवा में लौटे

मुंबई, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)| : स्पाइसजेट ने कहा कि उसके तीन बी 737 मालवाहक विमान जो इस महीने की शुरुआत में ‘संभावित गड़बड़ी’ के कारण सेवा से हटा दिए गए थे, वे सोमवार से वापस सेवा में लौट आए हैं। कंपनी ने एक नियामकीय फाइलिंग में कहा, “इजरायली एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (आईएआई) द्वारा उपलब्ध कराए गए रिसॉल्यूशन के आधार पर सेवा से हटाए गए तीन बी 737 मालवाहक विमान 23 दिसंबर से सेवा शुरू कर रहे हैं।”

स्पाइसजेट ने 13 दिसंबर को आईएआई के मैन्यूफैक्चरिंग सुविधा एक आंतरिक परीक्षण में जानकारी दी थी कि इस प्रक्रिया में ‘इन विमान (बी 737 मालवाहक विमान) में इंस्टॉल की गई 9जी रिगीड बैरियर में’ एक संभावित गड़बड़ी का पता चला है।

उसमें आगे बताया गया, “ये विमान नियामक मंजूरी के बाद ही सेवा में पुन: बहाल होंगे।”