सीसीटीवी फुटेज से ढूंढ निकाले दंपति के 3 लाख के जेवरों

पुणे : समाचार ऑनलाइन –  दिवाली के अगले दिन सोमवार को पुणे में एक दंपति का तीन लाख रुपये की कीमत वाले गहनों से भरा बैग गुम हो गया और उन्होंने गहने गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. गहने के गायब होने से दंपति बेहद निराश था और दोनों उदास मन से पुणे के बंडगार्डन पुलिस स्टेशन पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करवाई. हालांकि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से कुछ ही देर में गहनों से भरा बैग बरामद कर लिया और दंपति को सौंप भी दिया.
सोमवार को दोपहर पुणे के बंडगार्डन पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने वाले जागृति रवींद्र येलदी (26) ने बताया कि मुंबई से पुणे उसके पति रवींद्र येलदी के साथ तकरीबन दोपहर साढ़े 11 बजे पहुंची और स्टेशन से ऑटो रिक्शा से सेलिस्बरी पार्क स्थित घर गए. जैसे ही दंपति घर में दाखिल हुए उन्हें याद आया कि गहनों से भरा बैग उनके पास है ही नहीं. बैग नहीं मिलने पर दोनों ने तलाशी शुरू कर दी. हर जगह उसकी तलाश की, लेकिन उन्हें बैग नहीं मिला. आनन-फानन में दोनों बंडगार्डन पुलिस स्टेशन पहुंचे.
जांच के लिए वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील तांबे ने पुलिस निरीक्षक (क्राइम) दिगंबर शिंदे की अगुवाई में चार लोगों की टीम का गठन किया. उन्होंने हर जगह तलाशी शुरू कर दी. सहायक पुलिस निरीक्षक संदीप जगदाले और दो कर्मचारियों की मदद से पुलिस ने सड़क के दोनों छोर पर लगे 12 सीसीटीवी फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज से 6 आटो रिक्शा को ट्रेस किया गया. फिर इस 6 ऑटो रिक्शा के डिटेल्स निकालने के बाद एक ऑटो रिक्शा के मालिक की जानकारी निकाली गई.
पुलिस रिपोर्ट में दर्ज कराए गए ऑटो रिक्शा की जानकारी जब मेल खाया तब उस रिक्शा मालिक से संपर्क किया गया. ऑटो रिक्शा चालक 55 उम्र के सिकंदर अब्दुल शेख से फोन पर संपर्क किया गया. सिकंदर को बुलाया गया तो पता चला के उसने इस दंपति को उनके घर छोड़ने के बाद और तीन से चार पैसेंजर्स को उनके मुकाम पर पहुंचाया था. ऑटो रिक्शा चालक के पुलिस स्टेशन पहुंचने पर पता चला कि गहनों से भरा बैग ऑटो रिक्शा के पीछे वाले हिस्से में पड़ा हुआ है. बैग मिलने से दंपति ने राहत की सांस ली और रिक्शा चालक को इनाम के तौर पर 500 रुपये दिए.