शोपियां मुठेभड़ में नागरिक समेत 3 की मौत

श्रीनगर (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में गुरुवार को हुई मुठभेड़ में मारे गए तीन लोगों में से एक के नागरिक होने की पुष्टि हुई है। हालांकि, इससे पहले दिए गए पुलिस के बयान के मुताबिक मारे गए तीनों लोग आतंकवादी थे।

पुलिस ने गुरुवार को एक बयान में कहा था कि हंदेव गांव में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए थे। मारे गए लोगों में दो की पहचान हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) के आतंकवादी यावर मुश्ताक और शकील अहमद के रूप में हुई है। दोनों शोपियां के रहने वाले थे। वहीं तीसरे मृतक की पहचान स्थानीय नागरिक इश्तियाक अहमद भट्ट के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में घायल जवान रोहित कुमार यादव ने श्रीनगर के सेना के 92 बेस अस्पताल में दम तोड़ दिया।

गुरुवार को पुलवामा और शोपियां में हुई गोलीबारी में कुल पांच आतंकवादी, 2 स्थानीय नागरिक मारे गए और 2 जवान शहीद हो गए। गुरुवार को कुपवाड़ा के कांडी जंगलों में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई तीसरी गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।