कांग्रेस शासित 3 राज्यों ने दीपिका की ‘छपाक’ पर लिया ‘यह’ बड़ा फैसला

मुंबई: समाचार ऑनलाइन– बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ इन दिनों देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है. दीपिका जेएनयू में छात्रों से मिलने गई थीं और उसके बाद यह मुद्दा उछल गया. कई जगहों पर फिल्म ‘छपाक’ को बहिष्कार करने की मांग की जा रही है. सोशल मीडिया पर दीपिका का जमकर विरोध हो रहा है. बीजेपी ने दीपिका के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, तो कांग्रेस और विपक्ष ने उनका समर्थन किया है।

इस पृष्ठभूमि पर कांग्रेस ने कांग्रेस शासित तीन राज्यों में दीपिका की ‘छपाक’ को टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। इनमें मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ राज्य शामिल है. ‘छपाक’ आज  (शुक्रवार 10 जनवरी) रिलीज हुई है. इसलिए एक दिन पहले ही इन राज्यों ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

कुछ लोगों ने दीपिका को समर्थन दिया है, जबकि कुछ उनके खिलाफ बोल रहे हैं. इसलिए, ट्विटर पर दो हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं: #boycottchhapaak और #IsupportDeepika. लोगों का विरोध में कहना है कि दीपिका टुकड़े गैंग से मिलने गई थी. इसलिए उनकी फिल्म छपाक न देंखे.

बता दें कि फिल्म ‘छपाक’ दिल्ली की एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित है। फिल्म को लेकर ट्विटर पर एक नया विवाद शुरू हो गया है। कुछ यूजर्स का कहना है कि लक्ष्मी के एसिड हमलावर का नाम नदीम खान था, लेकिन फिल्म में उस व्यक्ति का नाम राजेश बताया गया है. कई यूजर्स ने कहा है कि फिल्म मेकर्स ने यह जानबूझकर किया है.