भारत में हर 2 मिनट में होती है 3 बच्चों की मौत 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन
यूनाइटेड नेशन्स इंटर एजेंसी ग्रुप फॉर चाइल्ड मॉर्टेलिटी एस्टीमेशन के रिपोर्ट्स में दवा किया गया है कि, भारत में हर दो मिनट में तीन नवजात शिशु की मौत होती है। रिपोर्ट्स में दवा किया गया है कि, पानी, स्वच्छता, सही पोषण और स्वस्थ सेवाओं की कमी के चलते हर 2 मिनट में 3 नवजात शिशु की मौत होती है। इस रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 5 सालों में भारत में सबसे कम मृत्यु दर साल 2017 में रही। जिसका आकड़ा 8,02,000 था। भारत के लिए भले ही यह आकड़ा कम हो पर फिर भी यह अकड़ा दुनिया में सबसे ज्यादा है।
[amazon_link asins=’B077385XTM,B071V2RN3V’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’ba1c97ec-bb4a-11e8-b683-6f028a0af858′]

साल 2016 में शिशु मृत्यु की संख्या 8.67 लाख से घटकर 2017 में 8.02 लाख पर पहुंच गया है। अगर लिंग विशेष की बात करे तो पिछले 5 सालों में प्रति 1000 बच्चों में से 39 मेल चाइल्ड ही जीवित बच पते है तो वहीं प्रति 1000 बच्चों में 40 फीमेल चाइल्ड जीवित रहते है। यूनिसेफ इंडिया के प्रतिनिधि यास्मीन अली हक ने कहा कि, पोषण अभियान और भारत को खुले शौच से मुक्त करने के लिए कदम उठाए जाने के बाद इन आकड़ो में सुधार होने की संभावना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जारी किए गए नए मृत्यु दर के आंकड़ों के मुताबिक साल 2017 में 15 वर्ष से कम उम्र के 6.3 मिलियन बच्चे की मृत्यु हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में नवजात शिशु की मौत सबसे अधिक होती है, इसके बाद नाइजीरिया 4,66,000, पाकिस्तान 3,30,000 और कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य 2,33,000 (डीआरसी) है।

इस बड़े नेता ने दिया बड़ा बयान, बोले नवजोत सिद्धू पागल हो चुके है