सिलेंडर में गैस लीकेज से विस्फोट में 3 झुलसे

पिंपरी। संवाददाता – घरेलू गैस सिलेंडर में गैस लीकेज के चलते गैस जलाते वक्त हुए विस्फोट में एक 13 साल के बच्चे समेत तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए। बुधवार की सुबह सात बजे के करीब भोसरी में हुए इस हादसे में घायलों के नाम मनीषा सालुंखे (35), माऊली सालुंखे (40), सिद्धार्थ सालुंखे (13, सभी निवासी सिद्धेश्वर स्कूल के पास, भोसरी, पुणे) है। उनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पिंपरी चिंचवड मनपा के दमकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सालुंखे परिवार भोसरी के सिद्धेश्वर स्कूल के पास एक इमारत के छोटे से कमरे में रहता है। रात में मनीषा सिलेंडर बंद करना भूल गई, जिसके चलते गैस लीकेज होता रहा। आज सुबह नींद से जागने के बाद वह गैस का चूल्हा जलाने के लिए जैसे ही लाइटर लगाया उसमें विस्फ़ोट हो गया। इसमें सालुंखे दंपति और उनका 13 साल का बेटा बुरी तरह से झुलस गए। इस हादसे की खबर मिलते ही भोसरी दमकल विभाग के उपकेंद्र के सब ऑफिसर नामदेव शिंगाडे, विकास नाईक, विठ्ठल भुसे, कुंडलिक भुतापल्ले, सुरज गवली, शांताराम घारे के समावेश वाली टीम वहां पहुंची। इस टीम ने तुरंत आग पर काबू पा लिया। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।