52 दिनों में 262 वाहनचालकों के लाइसेंस सस्पेंड

पिंपरी। सँवाददाता – अनुशासन हीन ट्रैफिक को अनुशासनबद्ध बनाने में जुटे पिंपरी चिंचवड़ पुलिस के ट्रैफिक पुलिस विभाग ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुहिम चला रखी है। नियमों का उल्लंघन करनेवालों के कारण ही सड़क हादसों और उनमें मरनेवालों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे लापरवाह वाहनचालकों पर लगाम कसने के लिए पुलिस कड़ी कार्रवाई करने में जुटी है। इस कड़ी में एक जनवरी से 22 फरवरी तक 262 वाहनचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड कर दिए गए हैं।
लापरवाह वाहनचालकों के साथ ही अवैध रूप से यात्री परिवहन करनेवाले और क्षमता से ज्यादा सवारी बिठाने वाले ऑटो रिक्शा चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। पिंपरी चिंचवड़ की ट्रैफिक पुलिस ने अब तक ऐसे 4874 ऑटो रिक्शा चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे 11 लाख 67 रुपए का जुर्माना वसूला है। इसके अलावा अवैध रूप से यात्री परिवहन करनेवाले 165 वाहनचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। ड्रंक एंड ड्राइव करनेवाले 195 वाहन चालकों के खिलाफ भी मुकदमे दर्ज किये गए हैं।
रॉंग साइड से वाहन चलाकर दूसरों की जान के लिए खतरा बढाने वाले 1358 वाहनचालकों से एक लाख 35 हजार 800 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। निर्धारित रफ्तार मर्यादा का उल्लंघन कर ओवर स्पीड से गाड़ी चलानेवाले 642 वाहनचालकों से छह लाख 47 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इसके साथ ही प्रतिबंधित काली फिल्में लगानेवाले 1241 चौपहिया वाहनचालकों के वाहनों से काली फिल्में उतार ली गई और उनसे दो लाख 48 हजार 200 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इस साल में अब तक 262 वाहनचालकों के ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किये गए हैं। इसके बाद भी अगर वे यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए गए तो सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार उनके लाइसेंस हमेशा के लिए रद्द किए जा सकते हैं।