मुख्य उद्यान अधीक्षक सुरेश सालुंखे समेत 26 रिटायर्ड

पिंपरी। सँवाददाता : पिंपरी चिंचवड़ मनपा के मुख्य उद्यान अधीक्षक सुरेश सालुंखे समेत 23 मनपा अधिकारी व कर्मचारी शुक्रवार को मनपा की सेवा से रिटायर हो गए। उनके साथ ही वीआरएस यानी स्वेच्छा निवृत्ति लेनेवाले अन्य तीन अधिकारी व कर्मचारियों को स्थायी समिति सभापति विलास मडिगेरी के हाथों सम्मानित किया गया। उन्हें पुस्तक, ट्रॉफी, सेवा उपदान का चेक प्रदान किया गया। मडिगेरी ने रिटायरमेंट के बाद अपने परिवार के लिए समय देने और अपना स्वास्थ्य संभालने की अपील की।
मनपा सेवा से रिटायर होने वालों में मुख्य उद्यान अधिक्षक सुरेश सालुंखे, प्रशासन अधिकारी सुनंदा गवली, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी ज्ञानेश्वर सासवडकर, उपअभियंता स्थापत्य चंद्रकांत कोंडे, मुख्याध्यापिका नसरिन शेख, सुधा सिंह, सिस्टर इनचार्ज प्रतिभा ननावरे, मुख्य लिपिक किशोर लोंढे, सुरेंद्र भुज, स्वास्थ्य सहायक तुकाराम पाटिल, ए.एन.एम. सुरेखा काची, नर्स मिडवाईफ सरस्वती परदेशी, वाहनचालक शंकर शेलार, उपशिक्षिका अरुणा बरडे, आशा खुडे, त्रिवेणी पावडे, मुकादम चंद्रकांत चौधरी, आया नर्मदा फंड, मजूर दासू नवघणे, रघुनाथ कालभोर, ज्ञानेश्वर लांडे, सफाई कर्मचारीप्रभा छत्री का समावेश है।
वीआरएस लेनेवालों में उपशिक्षिका विद्या काले, सफाई कर्मचारी चंद्रभागा कलसकर, गटरकुली शिवाजी लोंढे का समावेश है। मनपा मुख्यालय में स्व मधुकर पवले सभागृह में हुए इस समारोह में श्रम कल्याण अधिकारी प्रमोद जगताप, पिंपरी चिंचवड कर्मचारी महासंघ की सचिव सुप्रिया सुरगुडे, सहसचिव बालासाहेब कापसे, धनाजी नखाते, धनेश्वर थोरवे, मिलिंद काटे, अविनाश ढमाले, गोरख भालेकर, रणजीत भोसले, अविनाश तिकोणे आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का सूत्र संचालन सूचना व जनसंपर्क विभाग के प्रफुल्ल पुराणिक ने किया।