25 वर्ष पहले टाटा मोटर्स में काम करने वाले बने IPS, रतन टाटा से ऐसे हुई मुलाकात 

 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – अगर जीवन में किसी चीज को पाने की जिद हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है. इसका उदाहरण तेलंगाना के रचकोंडा के पुलिस कमिश्नर महेश भागवत है ।   जिस कंपनी में उन्होंने काम किया उस कंपनी का मालिक 25 वर्षों के बाद उनसे खुद मुलाकात की है. इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया तब जाकर ये बात सामने आई है।   इस फोटो के कैप्शन में लिखा गया है कि करीब 25 वर्षों के बाद महेश भागवत ने टाटा का नमक खाया ही ।   इस फोटो में टाटा उधोग ग्रुप के के प्रमुख रतन टाटा नज़र आ रहे है और दोनों  हाथ मिला रहे है.

पुणे के टाटा मोटर्स में  काम करते थे  
महेश मुरलीधर भागवत मूल रूप से अहमदनगर जिले से है ।  सिविल इंजीनियरिंग की पढाई पूरी करने के बाद उन्होंने पुणे के टाटा मोटर्स में कुछ समय तक काम किया था. 1993-94 में उन्होंने टाटा मोटर्स में काम किया था ।   इसके बाद उन्होंने लोकसेवा आयोग की परीक्षा देते हुए आईपीएस की परीक्षा पास की ।   इसके बाद 25 वर्षों बाद उन्होंने जिस कंपनी में काम किया था उसके मालिक से हाथ मिलाने का मौका मिला। फ़िलहाल महेश भागवत तेलंगाना में कार्यरत है और रचकोंडी के पुलिस कमिशनर है ।
महिला और बाल तस्करों के खिलाफ काम किया है 
अपने काम से शानदार नाम कमाने वाले महेश भागवत ने महिला और बाल तस्करी के खिलाफ काफी काम किया है ।   उन्होंने मानव तस्करी के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई है. उन्होंने बाल मजदूरों को भी बड़ी संख्या में मुक्त कराया है ।