कोरोना की चपेट में आये मनपा कर्मियों के वारिसों को मिली 25 लाख की मदद निधि

पिंपरी। महामारी कोरोना की चपेट में आकर मौत के मुंह में चले गए पिंपरी चिंचवड मनपा के कर्मचारियों के वारिसों को 25 लाख रुपए प्रति के हिसाब से मदद निधि दी गई। ऐसे 9 वारिसों को मनपा की ओर से महापौर ऊषा उर्फ माई ढोरे के हाथों शुक्रवार को मदद निधि के चेक बांटे गए। महापौर ने कहा कि मनपा की सेवा में कार्यरत रहने के दौरान कोरोना का शिकार बने कर्मचारियों के परिवारों के दुख में पूरी मनपा सहभागी है।
आज जिन कर्मचारियों के वारिसों को मदद निधि के चेक बांटे गए उनमें अकबर सय्यद, वाहन चालक – नागरवस्ती विकास योजना, रमेश जगताप, मुकादम – ह क्षेत्रीय स्वास्थ्य विभाग, राजेंद्र तुपे, सहायक शिक्षक – माध्यमिक, कालूराम नलावडे, चपरासी – निर्माण कार्य अनुमति विभाग, विनायक फापाले, मुख्य लिपिक – ड क्षेत्रीय कार्यालय, अलका सालवे, स्टाफनर्स – वाईसीएम हॉस्पिटल, मोहन डिगोले, लिपिक – नागरबस्ती विकास योजना, रामदास राखपसरे, सफाईकर्मी – ब क्षेत्रीय स्वास्थ्य और पंडित कुटे, प्लंबर – क क्षेत्रीय स्वास्थ्य विभाग, आदि का समावेश है।
महापौर ने आगे कहा कि, मनपा की ओर से मुहैया कराई गई मदद निधि का विनियोग बच्चों की पढ़ाई और उनके भविष्य के निर्माण के लिए करें। इस मौके पर मनपा के सभागृह नेता नामदेव ढाके, जैव विविधता प्रबंधन समिति अध्यक्षा उषा मुंढे, पिंपरी चिंचवड शहर महिला मोर्चा अध्यक्षा उज्वला गावडे, कामगार कल्याण अधिकारी प्रमोद जगताप, मनपा कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अंबर चिंचवडे, सूचना व जनसंपर्क विभाग के प्रफुल्ल पुराणिक, कामगार कल्याण विभाग की माया वाकडे आदि उपस्थित थीं।