कर्नाटक से नाशिक ले जा रहे 25 लाख का गुटखा जब्त

वाकड में पिंपरी चिंचवड़ पुलिस के सामाजिक सुरक्षा विभाग की कार्रवाई
पिंपरी। कर्नाटक के निपाणी से नासिक की ओर जा रहे एक टेम्पो पकड़कर उसमें से 25 लाख रुपए का प्रतिबंधित गुटखा व पान मसाला जब्त किया गया। पिंपरी चिंचवड़ पुलिस के सामाजिक सुरक्षा विभाग की टीम ने मंगलवार को वाकड़ में इस कार्रवाई को अंजाम दिया जिसमें गुटखा और टेम्पो मिलाकर कुल 34 लाख 25 हजार 400 रुपये का माल।बरामद हुआ है।

पिंपरी चिंचवड़ के वाकड़ स्थित थेरगांव फाटा चौक में की गई इस कार्रवाई में जुबेर लियाकत बाडीवाले (25, निवासी सावंतवाडी, सिंधुदुर्ग) और शमशुद्दीन शेख (39, निवासी अंधेरी रोड, मुंबई) नामक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ पुलिस नितीन लोंढे ने वाकड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को इस टेम्पो में एक तलवार भी बरामद हुई है, जिसके लिए भी उनके खिलाफ अलग से मामला दर्ज किया गया है।
सामाजिक सुरक्षा विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विट्ठल कुबड़े से मिली जानकारी के अनुसार, उनके विभाग की टीम को पैट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से खबर मिली कि निपाणी से नाशिक जाने के लिए निकले एक आयशर टेम्पो में भारी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा है। बीती सुबह 11 बजे वाकड़ के थेरगांव फाटा चौक में पुलिस ने इस टेम्पो को अड़ाकर रोक लिया। तलाशी लेने पर उसमें राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंधित गुटखा व पान मसाला का भारी स्टॉक पाया गया। इसके अनुसार पुलिस ने टेम्पो जब्त कर उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ वाकड़ थाने में मामला दर्ज किया गया।