पिंपरी चिंचवड़ मनपा को अमृत योजना का 25.56 करोड़ का अनुदान

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत विकास कामों के लिए पिंपरी चिंचवड़ मनपा को 25.56 करोड़ रुपए के अनुदान की दूसरी किश्त मंजूर हो गई है। इसमें केंद्र सरकार के 17.4 करोड़ और राज्य सरकार के 8.52 करोड़ रुपए शामिल हैं। इस दूसरी किश्त के बाद पिंपरी चिंचवड़ मनपा को केंद्र और राज्य सरकार से मिले अनुदान का कुल आंकड़ा 58.13 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।

अमृत अभियान के तहत मनपा द्वारा पिंपरी-चिंचवड शहर में जलापूर्ति, मलनिःसारण व हरित क्षेत्र विकास परियोजना का काम शुरू है। इस कड़ी में आकुर्डी, पुनावले, च-होलीत में उद्यान विकसित करने का काम शुरू है। इन परियोजनाओं की लागत 396.41 करोड़ रुपए है। इसमें केंद्र और राज्य सरकार से 50 फीसदी यानी 199.34 करोड़ रुपए अनुदान के तौर पर मिलने है। उसमें से 25.56 करोड़ रुपए के अनुदान की किश्त मनपा को मिल गई है।

इस अनुदान में जलापूर्ति योजना के पहले चरण के लिए केंद्र सरकार के 7.84 करोड़ और राज्य सरकार के 3.92 करोड़ कुल 11.76 करोड़ एवं दूसरे चरण के लिए केंद्र सरकार के 8.35 करोड़ और राज्य सरकार के 4.1 करोड़ कुल 12.53 करोड़ रुपए के अनुसार का समावेश है। आकुर्डी में उद्यान के लिए केंद्र सरकार ने 16 लाख और राज्य सरकार ने 8 लाख कुल 24 लाख रुपए के अनुदान की तीसरी किश्त दी गई है। पुनावले के उद्यान के लिए केंद्र सरकार के 29 लाख और राज्य सरकार के एक लाख 45 हजार कुल 4 लाख 35 हजार रुपए की दूसरी किश्त मिली है। दुसरा च-होली के उद्यान के लिए केंद्र सरकार के 5 लाख 44 हजार व राज्य सरकार के 2 लाख 72 कुल 8 लाख 16 हजार रुपये की दूसरी किश्त मिली है।