25 हजार की घूस लेते धराया विस्तार अधिकारी

पिंपरी : उपसरपंच द्वारा पद का दुरुपयोग किए गए कामों की जांच रिपोर्ट भेजने के लिए शिकायकर्ता ग्राम पंचायत सदस्य से 25 हजार रुपए की घूस लेते हुए खेड पंचायत समिति के विस्तार अधिकारी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। श्रीकांत दाजी दणाने (46) ऐसे गिरफ्तार किए गए विस्तार अधिकारी का नाम है। सोमवार की शात राजगुरुनगर स्थित पंचायत समिति के कार्यालय में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) पुणे की गई कार्रवाई के बाद दणाने के खिलाफ खेड़ तालुका के राजगुरुनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

एसीबी पुणे के उपअधीक्षक जगदीश सातव से मिली जानकारी के अनुसार, खेड़ तालुका के चिंबली गांव की ग्राम पंचायत के एक एक सदस्य ने उपसरपंच के खिलाफ पंचायत कार्यालय में शिकायत की थी। उपसरपंच ने अपने पद का दुरुपयोग कर गलत तरीके से कामकाज किया है, उसकी जांच व कार्रवाई की मांग इस अर्जी में की गई थी। खेड़ पंचायत समिति कार्यालय के विस्तार अधिकारी श्रीकांत दणाने इस मामले की जांच कर रहे थे। जांच जल्द से जल्द पूरी कर उसकी रिपोर्ट वरिष्ठों को भेजने के लिए दणाने ने शिकायतकर्ता से 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। इस बारे में प्राप्त शिकायत की पुष्टि करने के बाद आज शाम खेड़ पंचायत समिति कार्यालय में जाल बिछाया गया, यहां दणाने को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।