स्मार्ट सिटी की 1155 करोड़ की परियोजनाओं के लिए सरकार से मिले मात्र 245 करोड़

पिंपरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना में शुमार स्मार्ट सिटी में शामिल पिंपरी चिंचवड़ मनपा द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की मदद से 1155 कराेड़ रुपयाें की लागत की विभिन्न ‘स्मार्ट’ परियाेजनाएं शहर में शुरू की गई हैं। हालांकि इन परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार से अब तक केवल 244 कराेड़ 92 लाख और राज्य सरकार से 122 कराेड़ 46 लाख रुपये की निधि प्राप्त हुई है। नतीजन इन परियोजनाओं को पूरे करने में मनपा की हालत पतली हो रही है। हालांकि इनमें से कुछ परियोजनाएं टेंडर प्रक्रिया तक पहुंचे हैं जबकि कुछ सिर्फ कागज पर ही हैं।
पिंपरी चिंचवड़ शहर में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत एरिया बेस डेवलपमेंट और पैनसिटी साेल्युशन्स इन दाे घटकाें के माध्यम से किया जा रहा है। इन परियोजनाओं में 1155 कराेड़ रुपयाें के विकासकाम याेजनाओं का समावेश है। पैन सिटी में से फाइबर ऑप्टिक केबल का जाल बिछाने, 300 वाई – फाई स्पाॅट बनाने, नागरिकाें के लिए स्मार्ट किऑस्क, सीसीटीवी, इंटरनेट के द्वारा यातायात नियाेजन, स्मार्ट सार्वजनिक यातायात, शहर में स्मार्ट पार्किंग की सुविधा, स्मार्ट जलापूर्ति सुविधा, स्मार्ट ड्रेनेज सुविधा, स्मार्ट ठाेस कचरा प्रबंधन, स्मार्ट लाइटिंग व्यवस्था, पर्यावरण के अनुकूल सुविधाएं और नियंत्रण, कमांड और कंट्राेल सेंटर खड़ा करना, जीआईएस ट्रैंकिंग सिस्टम, साेशल मीडिया का असरकारक इस्तेमाल और और स्मार्ट सिटी माेबाइल ऐप आदि सुविधाएं शहर काे मिलेंगी।
केंद्र सरकार द्वारा घाेषित की गई स्मार्ट सिटी याेजना के तहत् मनपा ने महत्वाकांक्षी प्राेजेक्ट बनाकर इसके लिए कराेड़ाें रुपये खर्च के प्लान तैयार किए हैं। इन याेजनाओं की अवधि जून 2021 में समाप्त हाे रही है। आज तक मुठ्ठीभर प्राेजेक्ट भी पूरे नहीं हाे सके हैं.

कुछ प्राेजेक्ट सिर्फ कागज पर हैं। स्मार्ट सिटी याेजना के अंतर्गत पांच वर्षाें में 500 कराेड़ रुपये केंद्र द्वारा दिए जाने वाले हैं। शेष खर्च मनपा काे करना है, लेकिन ‘अमीर’ मनपा ने उत्साहित हाेकर काफी बड़े- बड़े प्राेजेक्ट का समावेश इस याेजना में किया। अब ये प्राेजेक्ट पूरे करने में उसकी जान निकल रही है। इस याेजना की अवधि समाप्त हाेने में 6 महीने बाकी रहने के बावजूद भी सभी प्राेजेक्ट लटके हुए हैं।