सुशिक्षित वाहनचोरों से 16 लाख के 24 दोपहिया बरामद 

संवाददाता, पिंपरी। वाहनचोरी के मामले में एक कंप्यूटर इंजीनियर समेत चार सुशिक्षित आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 16 लाख रुपए मूल्य के 24 दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं। पिंपरी चिंचवड़ की भोसरी एमआईडीसी पुलिस ने सुशिक्षित वाहनचोरों के इस गिरोह का पर्दाफाश किया है। इसमें एक कंप्यूटर इंजीनियर है जबकि दूसरा बीए तक पढ़ा लिखा है। इस गिरोह से 17 मामले उजागर हुए हैं।
भोसरी एमआईडीसी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शिवाजी गवारी से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में आकाश केरनाथ बधे (22, निवासी फातीमा नगर, आदर्शनगर, मोशी, शिक्षा – कम्प्युटर इंजीनियर), विलास बालशिराम मोरे (35, निवासी संतनगर, सेक्टर नंबर 4, मोशी प्राधिकरण, मोशी, शिक्षा बीए), अक्षय अभिमान जाधव (21, निवासी एमआयडीसी, भोसरी, शिक्षा एसएससी) व ऋषिकेश शांताराम पिंगले (21, निवासी नारोडी, आंबेगाव, पुणे) का समावेश है।