आईटी पार्क से सटे गांव में 11 लाख के गुटखे सहित 24 लाख का माल जब्त

पिंपरी। आईटी पार्क हिंजवड़ी से सटे गांव में गुटखा बेचने के लिए आये दो लोगों को पुलिस ने जाल बिछाकर गिरफ्तार किया है। उनके पास से 11 लाख रुपए के गुटखा के साथ कुल 24 लाख 17 हजार 920 रुपये का माल जब्त किया गया है। इसमें दो वाहन और मोबाइल फोन आदि का समावेश है।  सुसगांव की तापकीर बस्ती में बुधवार की शाम हिंजवड़ी पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
इस मामले में गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम छोटूराम रत्नाराम देवासी (22, निवासी हेमराज चौक, कोथरूड, पुणे, मूल निवासी राजस्थान) और रामदेव रत्नाराम सोडा (24, निवासी गणराज चौक, बाणेर, पुणे, मूल निवासी राजस्थान) है। उनके पास से 11 लाख 1 हजार 920 रुपये का गुटखा, 13 लाख 16 हजार रुपए की दो गाड़ियां, मोबाईल फोन कुल 24 लाख 17 हजार 920 रुपये का माल जब्त किया गया है। इस मामले में पुलिस नाईक कुणाल शिंदे ने हिंजवडी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
हिंजवड़ी थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बालकृष्ण सावंत ने बताया, सहायक पुलिस आयुक्त गणेश बिरादर को मुखबिर से पता चला कि सुसगांव की तापकीर बस्ति में खड़ी एक ब्रीजा कार और एक बोलेरो पिक अप गुटखा की खरीद- फरोख्त की जा रही है। इसके अनुसार पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों गाडियां और उक्त आरोपियों को हिरासत में लिया। शुरुवाती पूछताछ में वे टालमटोल करते रहे लेकिन बाद में उन्होंने स्वीकार किया कि इन गाड़ियों में वे गुटखा बेचने के लिए आये थे। इसके अनुसार सारा माल और गाड़ियां जब्त कर दोनों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई को पुलिस निरीक्षक बालकृष्ण सावंत, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) अजय जोगदंड, सहायक निरीक्षक सागर काटे, आर एस मुदल, सहायक फौजदार वायबसे, कर्मचारी भालेराव, बालकृष्ण शिंदे, बंडू मारणे, कुणाल शिंदे, आतिक शेख, हणमंत कुंभार, सुभाष गुरव, श्रीकांत चव्हाण, पालवे, दत्ता शिंदे, राणे, गुमलाडू की टीम ने अंजाम दिया।