मणिपुर में 21 साल के इरोम ने बनाया बातचीत करने वाला रोबोट

इंफाल : समाचार ऑनलाइन – हमारे देश में प्रतिभा की कमी नहीं है। इस जीता जागता उदाहरण मणिपुर के 21 साल के युवा इरोम रोशन है। इरोम ने एक ऐसे रोबोट का निर्माण किया है जो अंग्रेजी में संवाद करने, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की पहचान करने के साथ ही वस्तुओं को सौ मीटर तक उठाने में भी सक्षम है। बिना किसी तकनीकी पेशेवर की सहायता लिए बिना इरोम को इसे बनाने में करीब दो साल का वक्त लगा।

आर्थिक परेशानियों के चलते रोशन अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी नहीं कर सके। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इरोम ने बताया कि इस रोबोट को बनाने के लिए उन्होंने इंटरनेट की मदद ली। रोबोट के बारे में काफी शोध किया। इसे बनाने में 1.3 लाख रुपये खर्च हुए हैं। रोबोट को मोबाइल फोन से नियंत्रित किया जा सकता है। रोशन ने रविवार को राज्य के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह से मुलाकात की थी। इस दौरान उसने अपने रोबोट कार्यों पर प्रस्तुति दी, जिसकी उन्होंने सराहना की। मुख्यमंत्री ने इस शोध को आगे बढ़ाने के लिए इरोम को एक लाख रुपये की वित्तीय मदद भी देने का एलान किया है।

visit : punesamachar.com