शातिर चोरों के 21 अपराध उजागर,10 लाख रुपए का माल जब्त

पुणे समाचार ऑनलाइन- पुणे शहर और ग्रामीण क्षेत्र में सेंधमारी, वाहनचोरी करनेवाले शातिर अपराधियों को हडपसर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा 21 अपराध किए जाने के मामले उजागर हुए हैं। जिसमें पुलिस ने 10 लाख 15 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। हडपसर पुलिस ने आरोपियों के पास 1 कार, 5 बाइक, 40 मोबाइल, 40 ग्राम सोने के गहने, 15 हजार रुपए कैश, 1 कैमरा, 1 लैपटॉप ऐसा माल जब्त किया गया है।

अजय महेंद्र शिंदे (23, रामटेकडी) को गिरफ्तार किया गया है। अजय शिदें छोटेलाल रामदुलरे गुप्ता (38) और एक नाबालिग साथीदार की मदद से अपराध करने की बात उजागर हुई है। हडपसर पुलिस स्टेशन अंतर्गत कुछ दिनों पहले एक मारुती जेन कार चोरी हुई थी। यह कार शातिर अपराधी ने चुरायी है, वह रामटेकडी इलाके में घूमने की जानकारी पुलिस उपनिरीक्षक मंगेश भांगे व पुलिस सिपाही नितीन मुढे को मिली थी। हडपसर पुलिस की टीम ने आरोपी द्वारा पार्क की गई कार की जगह और आरोपी की गतिविधि पर नजर रखे हुए थे। चुराई हुई कार में हडपसर में चोरी किए मोबाइल बेचने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने मंत्री मार्केट इलाके में जाल बिछाकर आरोपी को कार सहित हिरासत में लिया। आरोपी के पास 40 चोरी के मोबाइल पुलिस को मिले। आरोपी ने अपने साथीदारों की मदद से हडपसर में 14, वानवडी में 1, फरासखाना में 1, लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन में 4 अपराध किए जाने की बात कबूल की।

यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पूर्व विभाग सुनिल फुलारी, परिमंडल 5 के पुलिस उपायुक्त प्रकाश गायकवाड, हडपसर विभाग सहायक पुलिस आयुक्त सुनिल देशमुख, हडपसर पुलिस स्टेशन वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक सुनिल तांबे, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) कुंभार, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) शिंदे, सहायक पुलिस निरीक्षक चव्हाण के मार्गदर्शन में डीबी के पुलिस उप निरीक्षक मंगेश भांगे, पुलिस सिपाही नितीन मुढे, पुलिस नाईक प्रमोद टिलकर, प्रताप गायकवाड, पुलिस नाईक विनोद शिवले, युसुफ पठाण, गोविंद चिवले, अकबर शेख, शशिकांत नाले ने की है।