एक रात में दो सराफा दुकानों में लगी सेंध; 21.50 लाख के जेवरों की चोरी कस्पटे बस्ती और रहाटनी में हुई वारदात

पिंपरी। सँवाददाता-पिंपरी चिंचवड शहर के सराफा व्यापारियों में तब खलबली मच गई जब एक रात में दो सराफा दुकानों में सेंधमारी की वारदात सामने आयी। गुरुवार की सुबह वाकड़ पुलिस थाने की सीमा में कस्पटे बस्ती और रहाटनी की दो सराफा दुकानों में हुई सेंधमारी में साढ़े 21 लाख रुपए के सोने- चांदी के जेवरों की चोरी हुई है। एक वारदात में चोर जेवरों के साथ सीसीटीवी कैमरा सिस्टम का डीवीआर भी ले जाने की जानकारी सामने आयी है।
वाकड़ की कस्पटे बस्ती के महालक्ष्मी कॉम्प्लेक्स स्थित कनक ज्वेलर्स में 19 लाख 15 हजार रुपए के सोने- चांदी के जेवर, नकदी व डीवीआर चुरा लिए गए हैं। इस बारे में सराफा दुकान की ओर से दुकानदार प्रवीण रामचंद्र देवकर (36, निवासी शेड्स व्यू, कस्पटे बस्ती, वाकड़, पुणे) ने वाकड़ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बीती रात नौ बजे वे दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह सात बजे दुकान में चोरी होने की जानकारी मिली। चोरों ने दुकान का शटर उचाट कर भीतर से जेवरात के साथ डीवीआर चुरा लिया।
रहाटनी में नखाते बस्ती की बलिराज कालोनी स्थित अंबिका ज्वेलर्स नामक सराफा दुकान का भी शटर उचाट कर दो लाख 40 हजार रुपए के सोने- चांदी के जेवर व नकदी आदि चुरा ली गई। इस बारे में दुकानदार मनोहर पुनसिंग चौहान (30, निवासी बलिराज कालोनी, नखाते बस्ती, रहाटनी, पुणे) ने वाकड़ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आज सुबह आठ बजे यह वारदात सामने आयी है। दोनों मामलों की जांच वाकड़ थाने के पुलिस उपनिरीक्षक आरएस मुदल कर रहे हैं। बहरहाल एक रात में दो सराफा दुकानों में चोरी की वारदात ने सराफा व्यापारियों की चिंता बढ़ा दी है।